Ladli Bahan Yojana 2025.मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है। सरकार की महिलाओं के लिए जबरदस्त योजना लाडली बहन के तहत अब मिलने वाला लाभ बढ़ा दिया है। जो 1500 रुपए हो गया है। सरकार ने ऐलान करते हुए कहा कि लाडली बहना योजना की 1.27 करोड़ से अधिक महिला लाभार्थियों को दीपावली के बाद 1,500 रुपये की महीने की मदद मिलेगी, जो वर्तमान में 1,250 रुपये है। सरकार के इस ऐलान से योजना के लाभार्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
Ladli Bahan Yojana में मिलेगें 1,500 रुपये
सरकार ने कहा है कि महिलाओं के लिए 27,147 करोड़ रुपये का विशेष बजट रख गया है, जिसमें लाडली बहना योजना के लिए 18,699 करोड़ रुपये शामिल हैं। सरकार का उद्देश्य महिला सशक्तीकरण पर है, जिससे विशेष कर ऐसी स्कीम में लाभ बढ़ाया जा रहा है। बता दें कि लाडली बहना योजना के लाभार्थियों को 1,250 रुपये मिल रहें है, तो रक्षाबंधन पर 250 रुपये अतिरिक्त मिलेंगे। खास बात तो यह कि दीपावली के बाद मासिक लाभ बढ़ाकर 1,500 रुपये कर हो जाएगा।
Ladli Bahan Yojana में ऐसें करें आवेदन
बता दें कि लाडली बहना योजना की शुरुआत 10 जून 2023 को तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की। तो पहले यहां पर सहायता राशि 1,000 रुपये थी, लेकिन अब सरकार ने बढ़ाकर इसे 1,250 रुपये कर दिया गया। दीवाली पर यह रकम बढ़कर 1500 रुपए हो जाएगी। जिससे अगरआ एमपी राज्य में रहते है, तो यहां पर Ladli Behna Yojana का लाभ प्राप्त करना चाहती है, तो योजना में आवेदन करना होगा। जिसके लिए हम आप को जानकारी दे रहे है।
लाडली बहना योजना के लिए शर्तें
- महिला आवेदक के पूरे परिवार की कुल वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
- आवेदन करने वाली महिला खुद या परिवार में से कोई भी सदस्य इनकम टैक्स नहीं भरता हो।
- महिला या उनके परिवार में चार पहिया वाहन (ट्रैक्टर छोड़कर) नहीं होना चाहिए।
- पूरे परिवार के पास कुल मिलाकर 5 एकड़ से ज्यादा जमीन नहीं होनी चाहिए।
- सरकार की किसी भी योजना से हर महीने 1000 रुपये से ज्यादा लाभ नहीं मिलता हो।
लाडली बहना योजना के लिए जरुरी दस्तावेज
हम यहां पर आप को लाडली बहना योजना के आवेदन में लगने वाले दस्तावेज की जानकारी दे रहे है। जिसकी आवेदन करने पर जरुरत पड़ती है।
- आवेदक महिला का आधार कार्ड
- आवेदक महिला Pan Card
- आवेदक महिला के बैंक खातें पासबुक
- समस्ग्र परिवार ID और समग्र सदस्य ID
- राशन कार्ड
- मोबाइल नंबर और एक पासपोर्ट साइज फोटो
लाडली बहना योजना में आवेदन
लाडली बहना योजना में आवेदन के लिए सरकारी पोर्टल या मोबाइल ऐप के माध्यम से कर कते हैं। अधिक जानकारी के लिए सरकारी योजना ऑफिसर से संपर्क करें।
