पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की तरफ से अपने ग्राहकों को ख़ुशख़बरी दी गई है। अब इससे ग्राहकों को बड़ी राहत मिलेगी। दरअसल अब पीएनबी (PNB) में ग्राहकों को मिनिमम बैलेंस न रखने पर पेनाल्टी नहीं लगाई जाएगी। इसके बाद महिलाओं, किसानों और कम आय वर्ग को बड़ा फायदा मिलेगा।
अब महिलाओं, किसानों और कम आय वर्ग वालों को अपने खाते में मिनिमम बैलेंस की रखने की जरूरत नहीं है। अब मिनमम बैलेंस न रखने पर पेनाल्टी भी नहीं लगेगी।
इसे भी पढ़ें- Income Tax: अपने जीवनसाथी को गिफ्ट नहीं लोन दो, भारी-भरकम टैक्स बचा लेंगे
बैंक के इस फैसले से ग्रामीण इलाकों, मजदूर वर्ग, महिलाएं, स्टूडेंट्स और बुजुर्ग जैसे आम लोगों को काफी फ़ायद होगा। अब इन लोगों को मिनिमम बैलेंस के कारण खाता बंद नहीं करना पड़ेगा।
किन खातों को ये लाभ मिलेगा
बैंक की इस नई सुविधा का फायदा सेविंग्स अकाउंट, सैलरी अकाउंट और एनआरआई सेविंग्स अकाउंट समेत अन्य सेविंग खाताधारकों को फायदा मिलेगा। अब ज्यादा से ज्यादा लोग बैंक में खाता खोल सकते हैं, क्योंकि मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं है।
इसे भी पढ़ें- Income Tax: अपने जीवनसाथी को गिफ्ट नहीं लोन दो, भारी-भरकम टैक्स बचा लेंगे
SMS और ATM ट्रांजेक्शन चार्ज लगेंगे
मिनिमम बैलेंस पर पेनल्टी तो हट गई है, लेकिन बैंक कुछ दूसरे चार्ज लेगी। जैसे कि SMS अलर्ट सर्विस का चार्ज ग्राहकों से लिया जाएगा। वहीं PNB डेबिट कार्ड से 5 फ्री ट्रांजेक्शन करने के बाद अतिरिक्त ट्रांजेक्शन पर 23 रुपये का चार्ज लगेगा।
मिनिमम एवरेज बैलेंस (MAB) का मतलब क्या है?
मिनिमम एवरेज बैलेंस (MAB) का मतलब यह है कि हर महीने ग्राहकों को खाते में एक तय रकम रखनी होती है। अगर ऐसा नहीं होता तो पेनल्टी लगेगी। अब PNB में चार्ज नहीं लगेगा।