LIC Kanyadan Policy.देश में सरकार से लेकर भारतीय जीवन बीमा निगम तक ऐसे कई स्कीम संचालित की जा रही है। जो महिलाओं, बेटियों को लेकर काफी कारगर साबित हो रही है। एलआईसी की बेटियों के भविष्य सुरक्षित करने के लिए कन्यादान पॉलिसी (LIC Kanyadan Policy)  शानदार स्कीम चल रही है। जिसमें आप छोटे-छोटे निवेश से मोटा फंड तैयार कर सकते हैं। एलआईसी के इस योजना में रोजाना सिर्फ 121 रुपए ही लगाने पर 27 लाख का फंड बना सकते हैं।

देश में पहले के समय बेटी के लिए पैसा इकट्ठे करने के लिए योजना नहीं थी। लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब आपको कई स्कीम मिल जाती है। जिसमें मोटा रिटर्न मिलता है। LIC Kanyadan Policy में बेटी के पढ़ाई से लेकर शादी तक के खर्च को निवेश के जरिए इकट्ठा कर सकते हैं।

121 रुपए नियमित निवेश बन जाएगें 27 लाख!

एलआईसी कन्यादान पॉलिसी को बेटियों की भविष्य निधि यानि शिक्षा और शादी जैसे खर्च के लिए डिजाइन किया गया है। कन्यादान पॉलिसी   छोटी-छोटी बचत के जरिए मोटा फंड तैयार करने में मदद करती है। यदि अगर पॉलिसी अवधि के दौरान पिता की मृत्यु हो जाती है, तो भी परिवार पर कोई बोझ नहीं पड़ेगा। यहां पर आगे की किस्तें LIC खुद भरती है। योजना में नियम के अनुसार यहां पर परिवार को तुरंत 10 लाख (दुर्घटना मृत्यु पर) रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है।

एकमुश्त मिलेंगे 27 लाख रुपये

हर कोई छोटी-छोटी रकम में काफी पैसा उड़ा देते है, जिससे यहां पर आप को बेटी के नाम सिर्फ 121 रुपए ही जमा करना है। जोकि महीने आप 3600 रुपये बन जाता है। यह निवेश शुरू कर सकते हैं। एलआईसी कन्यादान पॉलिसी में अपनी 1 साल तक की बेटी के लिए निवेश कर सकते हैं। 25 साल की मैच्योरिटी पीरियड पूरी होने के बाद एकमुश्त 27 लाख रुपये मिलेंगे।

पॉलिसी निवेश करने के लिए जरुरी बातें

एलआईसी कन्यादान पॉलिसी इनकम टैक्स एक्ट 1961 के सेक्शन 80C के दायरे में आती है, जिससे मातापिता इस योजना में निवेश करते हैं तो 1.5 लाख रुपये तक की टैक्स छूट पा सकते हैं। इस पॉलिसी को लेने के लिए बेटी की उम्र कम से कम 1 साल होनी चाहिए। योजना को खऱीदने के लिए लोगों को आधार कार्ड, इनकम सर्टिफिकेट, रेजिडेंशियल प्रूफ, पासपोर्ट साइज फोटो, बेटी का बर्थ सर्टिफिकेट देना होगा।