Skip to content
Times Bull
  • Latest news
  • Auto
  • Business
  • Gadgets
  • Sports
  • India
  • Entertainment
  • Education
Sukanya Samriddhi Yojana

सिर्फ एक क्लिक में खोलें बेटी को लखपति बनाने वाला खाता! जानिए फुल प्रोसेस

July 7, 2025 - 4:10 PMby Kumar Ajeet

Sukanya Samriddhi Yojana. आज के समय में बैकिंग सुविधाएं इतनी बढ़ गई है, कि लोगों को किसी काम के लिए बैंक तो नहीं जाना होता है, जिससे हम आप को ऐसे सरकारी योजना के तहत खाता खोलने के प्रोसेस के बारे में बता रहे है, जिससे बेटी को आप लखपति तक बना सकते हैं। जिसके लिए  आप को नियमित के तौर पर 250 रुपए की निवेश करना होगा। सरकार आप के जमा रकम पर मोटा ब्याज देगी।

हम यहां पर बता रहे हैं, देश में बेटियों के उत्थान के लिए संचालित हो रही सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में। जिससे आप के घर में कोई बेटी है, जिसके लिए निवेश शुरु करना चाहते हैं, तो इस जबरदस्त योजना का लाभ उठा सकते हैं। सरकार कम आय वर्ग लोगों के बेटी के लिए योजना चला रही है। जिमें निवेश करने पर तो आयकर छूट मिलती है।

ऐसे खोलें सुकन्या समृद्धि योजना में खाता

आप को बता दें कि इस समय हर बैंक ने सुकन्या समृद्धि योजना के खाता खोलना बहुत ही आसान कर दिया है, जिससे आपको घर बैठे सब सुविधा मिल रही है। आप पीएनबी कैसे सुकन्या समृद्धि योजना में खाते खोल सकते हैं यह बता रहे है।

  • सबसे पहले अपने फोन में PNB ONE ऐप खोलें।
  • बताए गए तरीके से लॉगिन करें।
  • अब मेनू से ‘सर्विस’ पर जाएं।
  • जिसके बाद में आप को यहां पर गवर्मेंट इनिशिएटिव सेक्शन मिलेगा।
  • जिसमें अन्य सरकारी योजनाएं दिखाई देंगी, जिसमें आप को सुकन्या समृद्धि अकाउंट ओपनिंग के ऑप्शन पर टैप करना है।
  • अब स्क्रीन पर दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करते फॉर्म को बड़े आराम से भर लें।

जानें SSY से जुड़ी खास बातें

देश में बेटियों के लिए सिर्फ सुकन्या समृद्धि योजना स्मॉल सेविंग स्कीम चल रही है। जिसे बेट‍ियों के ल‍िए समर्पित शुरू की गई जमा योजना है। अभिभावक या माता-पिता यहां पर 10 साल या उससे कम उम्र की बेटी का अकाउंट खुलवा सकते हैं।

जिससे सालाना कम से कम 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं। यह योजना 21 में मैच्योर होती है। इस योजना के तहत अकाउंट खुलवाने के 15 साल तक पैसे जमा करना होता है।तो वही बेटी के पढ़ाई और शादी के लिए पैसा निकाल सकते हैं।

Categories BizTags PNB App, PNB One App, SSY account, ssy account minimum amount, Sukanya Samriddhi Yojana, एसएसवाई अकाउंट, एसएसवाई अकाउंट न्यूनतम राशि, पीएनबी ऐप, सुकन्‍या समृद्ध‍ि योजना
2026 © Timesbull
  • Latest news
  • Auto
  • Business
  • Gadgets
  • Sports
  • India
  • Entertainment
  • Education