राज्य सरकारों की तरफ से बिजली के बिल को महंगा किया जा रहा है। अब आप महंगे बिजली बिल से बचना चाहते हैं तो अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवा सकते हैं। सोलर पैनल लगाकर आप बिजली के बिल को बचा सकते हैं और साथ ही कमाई भी कर सकते हैं। आइए आपको सोलर पैनल लगवाने के बारे में ठीक से बताते हैं।

क्या करना होगा?

सोलर पैनल लगवाने से पहले यह देख लें कि आपके घर में कितनी बिजली जरूरत होती है। आपको घर में कितने डिवाइस इस्तेमला करने होंगे। अगर आपको ज्यादा डिवाइस चलाने हैं तो आपको ज्यादा क्षमता वाला सोलर पैनल लगवाना होगा। अगर कम बिजली की खपत है तो आपको कम क्षमता वाला सोलर पैनल लगवाना होगा।

इसे भी पढ़ें- नई कार खरीदने वालों को बड़ा झटका! सरकार ने बड़ा दिया इतना वाहन टैक्स, जानिए

कितनी पावर का सोलर पैनल लगवाएं

अगर आप 1kW पावर वाला सोलर पैनल लगवाते हैं तो लगभग 5 यूनिट बिजली मिलेगी। वहीं अगर आपके यहां 30 से 35 यूनिट बिजली की खपत है तो आपको 6 से 7kW पावर वाला सोलर पैनल लगवाना होगा। वहीं अगर आप 500W वाला सोलर पैनल लगवाते हैं तो आपको करीब 3 से 5 लाख रुपये खर्च करने होंगे।

इसे भी पढ़ें– Vivo T4 Lite 5G vs iQOO Z10 Lite: Which Budget 5G Phone Is Better for You?

कैसे मिलेगी फ्री बिजली

आपको अपने घर में हाइब्रिड सोलर सिस्टम लगवाना चाहिए। यह सोलर सिस्टम दिन में जो बिजली जनरेट करता है उसकी अतरिक्त बिजली को ग्रिड में भेज देगा। वहीं रात में मेन ग्रिड से पावर लेकर एसी समेत आपके घर के सारे डिवाइस चलाएगा। यानी दिन में पैदा हुई बिजली को ग्रिड के माध्यम से रात में इस्तेमाल किया जा सकता है।

Latest News