Indian Post Office: पोस्ट ऑफिस को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल देश के पोस्ट ऑफिस को डिजिटल करने का निर्णय लिया जा रहा है। बता दें कि अगस्त से देश के करीब 1.5 लाख से ज्यादा पोस्ट ऑफिस UPI के जरिए पेमेंट कर पाएंगे। इससे रिमोट इलाकों में रहने वाले लोगों को काफी फायदा मिलेगा। अब लोगों को किसी तरह के काम के लिए पोस्ट ऑफिस में लाइन लगाकर कैश निकालने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
पोस्ट ऑफिस में अभीतक कैश निकालना, डाक चिट्टी या चेक जैसी सेवाएं लेते थे। अब पोस्ट ऑफिस अपनी सर्विस को सुधारने के लिए IT 2.0 अपग्रेड कर्ण शुरू किया है। अब पोस्ट ऑफिस के हर काउंटर पर एक छोटा सा ऐप इंस्टाल किया जाएगा, जिसमें एक QR कोड जनरेट होगा। इसमें ग्राहक फोन के ऐप से QR कोड स्कैन करके पेमेंट कर देंगे। पेमेंट के बाद रसीद प्रिंट हो जाएगी और डिजिटल रिकॉर्ड भी सेव हो जाएगा।
कर्नाटक में किया गया टेस्ट
आपको बता दें कि कर्नाटक के मयसूर व बागलकोट हेड ऑफिस में इस नई का टेस्ट किया गया। यहां पर लोगों ने मनी ऑर्डर बुकिंग, बचत खाते में रकम और पार्सल भेजने की फीस जैसी सेवाओं को UPI के जरिए पूरा किया। अब इसे पूरे देश में लागू करने के लिए काम किया जाएगा।
क्या होंगे इस नई सुविधा से फायदे
- कैश की झंझट खत्म होगी, जिससे समय की बचत होगी।
- चेक आदि के बाउंस होने जैसी समस्या से बचेंगे।
- अब सारा रिकॉर्ड ऑनलाइन सेव होगा।
- बुजुर्ग, छात्र, पेंशनभोगी और छोटे बिजनेसमैन को फायदा होगा।
पोस्ट ऑफिस की तरफ से कहा गया है कि अगस्त 2025 के पहले हफ्ते में इसको स्टेप बॉय स्टेप लागू किया जाएगा। पहले बड़े कैम्पस वाले पोस्ट ऑफिस, इसके बाद मध्यवर्गीय इलाकों के काउंटर में और सबसे बाद में दूरदराज के ग्रामीण पोस्ट ऑफिस में इस नए सिस्टम को लागू किया जाएगा। इसके लिए एक से दो कर्मचारी को ट्रेनिंग देकर QR स्कैनिंग का काम दिया जाएगा।










