FD Interest Rates: अगर आप एफडी में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं यह खबर आपके लिए हैं। दरअसल कुछ प्राइवेट बैंकों की तरफ से एफडी पर तगड़ा ब्याज दिया जा रहा है। अभी हाल ही में आरबीआई (RBI) ने रेपो रेट बढ़ाकर 6.5 फीसदी कर दिया है। इसके बाद कई बैंकों की तरफ से बढ़िया रिटर्न दिया जा रहा है। जैसे कि यूनिटी और सूर्योदय स्‍मॉल फाइनेंस बैंक एफडी पर 9 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- लॉर्ड्स टेस्ट में बुमराह की वापसी तय, टीम इंडिया से इस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता

ये दोनों स्‍मॉल फाइनेंस बैंक कुछ अवधि की एफडी पर पीपीएफ (PPF), कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) और सुकन्‍या समृद्धि योजना (SSY) जैसे योजनाओं से ब्याज ऑफर किया जा रहा है।

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक की तरफ से 4.5 फीसदी से 9 फीसदी के बीच ब्याज दर ऑफर की जा रही है। वहीं बैंक सीनियर सिटीजन को 9.5 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है। यह ब्याज दर 1001 दिन वाली एफडी पर दी जा रही है। वहीं आम नागरिकों के लिए 9 फीसदी ब्याज दर दी जा रही है। वहीं 7 दिन से 10 साल की एफडी पर 4.5 फीसदी से 9.5 फीसदी ब्याज दर दी जा रही है।

इसे भी पढ़ें- भैया चमकी किस्मत! 100 के तीन नोट यहां कैसे 12 लाख रुपये में बेचें?

सूर्योदय स्‍मॉल फाइनेंस बैंक

सूर्योदय स्‍मॉल फाइनेंस बैंक की तरफ से 7 दिन से 10 साल वाली एफडी पर 4 फीसदी से 9.1 फीसदी ब्याज दर दी जा रही है। बैंक सीनियर सिटीजन को 7 दिन से 10 साल की एफडी पर 4.5 फीसदी से 9.6 फीसदी ब्याज दे रही है। 5 साल वाली एफडी पर 9.1 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है। रेगुलर ग्राहकों को 9.10 फीसदी ब्याज दर दे सकती है। सीनियर सिटीजन को 9.60 फीसदी ब्याज दर दी जा रही है।