आज के समय शादी करना बहुत महंगा पड़ता है। अगर एक सामान्य शादी हो तो लगभग 5 लाख से 20 लाख रुपये तक का खर्चा आता है। वहीं अगर डेस्टिनेशन वेडिंग होती है तो खर्चा 1 करोड़ रुपये के ऊपर पहुंच जाता है। एक तरह से देखा जाए तो शादी में बहुत खर्चा होता है। ऐसे में अब मैरिज लोन भी दिया जाने लगा है। आइए आपको बताते हैं कि मैरिज लोन को कैसे लिया जा सकता है।
क्या है मैरिज लोन?
मैरिज लोन एक तरह का पर्सनल लोन होता है और इस लोन को शादी में होने वाले खर्चों के लिए दिया जाता है। शादी में होने वाले खर्चों से परेशान लोगों को इस लोन से काफी मदद मिलती है।
बता दें कि भारत देश में बिना किसी गारंटी या सिक्योरिटी के मैरिज लोन मिल जाता है। मैरिज लोन लेने पर आपको 50,000 से 50 लाख रुपये तक की लोन की रकम मिल जाएगी। लोन चुकाने के लिए 12 से 60 महीने का समय मिल जाता है।
इसे भी पढ़ें- Hyundai Alcazar 2025: A Premium 7-Seater SUV with Cutting-Edge Features
भारत में मैरिज लोन के लिए कुछ शर्तें
- आवेदन करने वाला भारतीय नागरिक होना चाहिए और उसकी उम्र 21 से 60 साल के बीच हो।
- आवेदन करने वाल चाहे नौकरी करता हो या खुद का बिजनेस करता हो। बस उसके पास एक तय इनकम सोर्स हो।
- आवेदन करने वाले का क्रेडिट स्कोर 750 से ऊपर होना चाहिए।
- मैरिज लोन पर कितनी रहती है ब्याज दर
- भारत में मैरिज लोन लेने पर 10 फीसदी से लेकर 24 फीसदी सालाना ब्याज दर के साथ ब्याज दिया जाता है। वैसे ब्याज दर क्रेडिट हिस्ट्री, लेंडर और मार्केट की स्थिति पर निर्भर करती है।
इसे भी पढ़ें- Uttarakhand Special Bhang Chutney Recipe : सेहत का खजाना और स्वाद का जादू!
कैसे लें मैरिज लोन?
- सबसे पहले कर्ज देने वाले की ब्याज दर, प्रोसेसिंग फीस और अवधि को अच्छे से समझ लेना चाहिए।
- आवेदन करने वाले के पास आधार कार्ड, एड्रेस प्रूफ, इनकम प्रूफ (सैलरी स्लिप या बैंक स्टेटमेंट) और एक फोटो जैसे डाक्यूमेंट्स होने चाहिए।
- कर्ज देने वाले की वेबसाइट या मोबाइल ऐप ऐप पर सारी जानकारी भरें।
- सभी डाक्यूमेंट्स को स्कैन करके अपलोड करें।
