Sukanya Samriddhi Yojana: आजकल बच्चों की पढ़ाई और शादी के खर्चे काफी बढ़ गए हैं। आम आदमी इन खर्चों को पूरा करने में थक जाता है। लेकिन अगर आप इन बड़े खर्चों के लिए पहले से ही निवेश करना शुरू कर दें तो यह समस्या खत्म हो जाएगी। ऐसे में बेटियों के लिए सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना काफी कारगर है।

सरकार हर तीन महीने में इस योजना की ब्याज दर तय करती है। यह सरकार समर्थित योजना है, इसलिए इसमें कोई जोखिम नहीं है। सुकन्या समृद्धि योजना में फिलहाल 8.2 फीसदी सालाना ब्याज दर दी जा रही है।

यह सालाना चक्रवृद्धि ब्याज दर है। यह योजना सिर्फ बेटियों के लिए है। इस योजना में खाता खुलवाकर आप अपनी बेटी की उच्च शिक्षा और शादी के लिए अच्छी रकम जमा कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस योजना से जुड़ी मुख्य बातें।

सुकन्या समृद्धि योजना यानी SSY में माता-पिता अपनी बेटी के 10 साल का होने से पहले ही खाता खुलवा सकते हैं।

सुकन्या समृद्धि खाता एक परिवार में सिर्फ 2 बेटियों के लिए ही खोला जा सकता है। जुड़वाँ या तीन बच्चे होने पर 2 से ज़्यादा खाते खोले जा सकते हैं।

इस योजना में खाता खोलने के बाद अधिकतम 15 साल पूरे होने तक अंशदान किया जा सकता है।

अगर कोई निवेशक अपनी बेटी के जन्म के तुरंत बाद इस योजना में खाता खोलता है, तो वह 15 साल तक अपना अंशदान जमा कर सकता है।

इसके बाद 6 साल का लॉक-इन पीरियड होता है। इस दौरान कोई निवेश नहीं करना होता, लेकिन ब्याज मिलता रहता है।

इस योजना में मैच्योरिटी राशि का 50 प्रतिशत बेटी के 18 साल के होने पर निकाला जा सकता है। बाकी राशि बेटी के 21 साल के होने पर निकाली जा सकती है।

इस योजना में एक साल में किए गए 1.50 लाख रुपये तक के निवेश पर आयकर छूट का लाभ भी मिलता है।

यह योजना EEE स्टेटस के साथ आती है। यानी निवेश राशि, ब्याज आय और मैच्योरिटी राशि तीनों ही टैक्स फ्री हैं।

इस योजना में आप एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम 250 रुपये और अधिकतम 1,50,000 रुपये जमा कर सकते हैं। यह निवेश आप किस्तों या एकमुश्त में कर सकते हैं।

70 लाख रुपये जमा होंगे

मान लीजिए आप साल 2024 में अपनी बेटी के 1 साल की होने पर सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाते हैं। अगर आप हर वित्तीय वर्ष में 1,50,000 रुपये निवेश करते हैं तो आपको साल 2045 में मैच्योरिटी के समय कुल 69,27,578 रुपये मिल सकते हैं। इसमें आपके द्वारा निवेश की गई राशि 22,50,000 रुपये होगी और ब्याज आय 46,77,578 रुपये होगी।

Latest News

Sanjay mehrolliya

My Name is Sanjay Mehrolliya, I have 4 years Experience in Journalism, I Am From Haryana, I Work on Job A Education desk At timeSbull.com