Home Loan: हर किसी का सपना होता है कि उसका अपना घर हो और इसके लिए लोग होम लोन का सहारा लेते हैं। आज के समय में होम लोन लेना बहुत आसान हो गया है। कुछ दिन पहले ही RBI ने रेपो रेट में कटौती की है।
इसके बाद बैंकों ने होम लोन की ब्याज दरें घटा दी हैं। ऐसे में अगर आप भी होम लोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो कई बैंक हैं जो आपको कम ब्याज दरों पर होम लोन मुहैया करा रहे हैं। आइए जानते हैं इन बैंकों के बारे में पूरी जानकारी।
जानिए होम लोन सस्ता होने की वजह-
भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को अक्टूबर 2019 से लोन (Home Loan) की ब्याज दरों को रेपो रेट और ट्रेजरी बिल ब्याज जैसे बाहरी बेंचमार्क से जोड़ने के निर्देश जारी किए थे। इसका मतलब यह है कि जब इन बेंचमार्क की ब्याज दरें बदलेंगी तो बैंकों को भी अपने लोन की ब्याज दरों (Home Loan Interest Rate) में बदलाव करना होगा।
RBI के इस निर्देश के बाद ज्यादातर बैंकों ने अपने रिटेल लोन की ब्याज दर को रेपो रेट से जोड़ दिया है। अब जबकि रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती हो चुकी है, तो बैंकों को भी अपने रिटेल लोन में इतनी ही कटौती (Home Loan Interest rate cut) करनी पड़ रही है।
निजी बैंकों ने नहीं घटाई ब्याज दरें
जारी रिपोर्ट के मुताबिक, आरबीआई द्वारा रेपो रेट में कटौती के बावजूद कई निजी बैंकों ने अपने ग्राहकों को इसका लाभ नहीं दिया है। निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक ने होम लोन की ब्याज दरों में कटौती नहीं की है।
आईसीआईसीआई बैंक इस ब्याज दर के हिसाब से लोन दे रहा है-
जनवरी में आईसीआईसीआई बैंक ने नए ग्राहकों को 8.75 फीसदी की ब्याज दर पर होम लोन मुहैया कराया था। दो बार रेपो रेट घटाने के बावजूद यह बैंक 9 मई को भी इसी दर पर होम लोन दे रहा है। एक्सिस बैंक (Axis bank Home loan) भी अपने ग्राहकों को अभी तक यह लाभ नहीं दे रहा है। एचडीएफसी बैंक ने भी ब्याज दर में सिर्फ 0.25 फीसदी की कटौती की है। इसकी ब्याज दर जनवरी के 8.75 फीसदी से घटकर मई में 8.50 फीसदी रह गई है।
इन बैंकों में सस्ते ब्याज दरों पर मिल रहा है लोन
केनरा बैंक ने होम लोन (Canera bank home loan) की ब्याज दर में 0.60 फीसदी की कटौती की है. अब बैंक 7.80 फीसदी ब्याज पर होम लोन दे रहा है.
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने ब्याज दर में 0.50 फीसदी की कटौती की है. अब बैंक 7.85 फीसदी ब्याज पर होम लोन दे रहा है.
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भी 7.85 फीसदी ब्याज पर लोन दे रहा है.
अगर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में होम लोन (Home loan in UBOI) की ब्याज दर की बात करें तो यह 7.85 फीसदी हो गई है.
इंडियन बैंक में भी होम लोन की ब्याज दर 7.90 फीसदी तक हो गई है.
इंडियन ओवरसीज बैंक भी 7.90 फीसदी ब्याज दर पर होम लोन दे रहा है.
इन बैंकों में महंगा है होम लोन-
धनलक्ष्मी बैंक में सबसे महंगा होम लोन 9.35 फीसदी से शुरू होता है.
आरबीएल और यस बैंक (Yes bank home loan) में आपको 9 फीसदी की ब्याज दर पर होम लोन मिल रहा है।
आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक होम लोन पर 8.75 फीसदी ब्याज दर दे रहे हैं।
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank home loan) ने दर में सिर्फ 0.25 फीसदी की कटौती की है, जिसके बाद बैंक आपको 8.50 फीसदी की दर से होम लोन दे रहा है।










