आज का महंगाई के दौर है। महंगी शिक्षा से परेशान होकर माता-पिता अपने बच्चों के लिए पढ़ाई के लिए पाई-पाई जोड़ते हैं। फिर भी पैसों की तो कमी हो जाती है। हालांकि उच्च शिक्षा के लिए एजुकेशन लोन बैंकों से आवेदन कर लिया जा सकता है। सरकार ने कमजोर वर्ग के होनहार छात्रों के लिए अपडेट जारी किया है। जिससे वित्त मंत्रालय ने सभी पब्लिक सेक्टर बैंकों को शिक्षा ऋण (Education Loan) सिर्फ 15 दिन में अप्रूव करेगें।
दरअसल वित्त मंत्रालय ने सभी पब्लिक सेक्टर बैंकों को एजुकेशन लोन की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया है। इसके अलावा मंत्रालय ने बैंकों को सेंट्रलाइज्ड क्रेडिट प्रोसेसिंग सिस्टम बनाने के लिए भी कहा है। आपको बता दें सरकार इससे पहले ही एजुकेशन लोन डिस्ट्रीब्यूशन में देरी पर चिंता जाता चुकी है।
एजुकेशन लोन के लिए खास है विद्यालक्ष्मी पोर्टल
सरकार के अपडेट के बाद कई बैंक विद्यालक्ष्मी पोर्टल से जुड़ रहे हैं। वित्त मंत्रालय के हालिया निर्देश में बैंक एजुकेशन लोन की प्रक्रिया में तेजी ला रहे हैं। तो वही स्टूडेंट के लिए सरकार का विद्या लक्ष्मी पोर्टल सिंगल विंडो पोर्टल है। यहां से एजुकेशन लोन के बारे में सभी जानकारी मिल जाती है, जिससे आवेदन, प्रोसेस, ब्याजदर से लेकर हर डीटेल्स उपलब्ध है।
अब 15 दिन में मिलेगा एजुकेशन लोन
सरकार ने कहा है कि पब्लिक सेक्टर बैंक 15 दिन के अंदर एजुकेशन लोन की प्रक्रिया पूरी करें। इससे पहले के समय में छात्रों को एक महीने तक का इंतजार करना पड़ता था। अगर किसी का एजुकेशन लोन रिजेक्ट या पर वापस हो जाता है। तो इस पर सीनियर अफसर ही अप्रूव करें। और आवेदक को सही, सटीक जानकारी अवगत कराएं।
घट रही लोने देने की प्रक्रिया
सरकार के द्धारा साझा किए गए ऑकड़ो में बीते दो वित्त वर्षों में एजुकेशन लोन के आवेदन में 14.5% की गिरावट आयी है, जबकि बैंक के द्धारा आवंटित रकम में 13% की कमी आयी है। आप को बता दें कि वित्त वर्ष 2022-23 में 7,36,580 छात्रों ने इस लोन के लिए आवेदन किया था, जिससे बैंकों ने 28,699 करोड़ रुपये लोन दिया है।
तो वही देश में अभी प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर बैंक इस लोन पर 7 से 16% ब्याज दर चार्ज कर रही है। ग्रामीण बैंकों में यह 8.50 से 13.60% है। देश में स्टूडेंट को पढ़ाई करने पर जहां 50 लाख रुपये तक एजुकेशन लोन मिलता है, अगर कोई स्टूडेंट विदेश में कोर्स करता है, तोर 1 करोड़ रुपये तक लोन मिल जाता है।










