PM Kisan Yojana Update: देश के करोड़ों किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे हैं। वहीं अभी तक किसानों को 19 किस्त मिल चुकी हैं और अब 20वीं किस्त का इंतजार है। हालांकि इसी बीच सरकार ने आपात्र किसानों को खोजने का काम कर रही है। इसमें सरकार फार्मर रजिस्ट्री के जरिए आईडी बना रही हैं। वैसे अभी तक 50 फीसदी किसानों की आईडी बनाई जा सकी है। इसे देखते हुए मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की तरफ से सत्यापन करने का निर्देश दिया गया है।
इसे भी पढ़ें- Salman Khan First Intense Look from ‘Battle of Galwan” Out-New Post Breaks the Internet, Must-See
बता दें कि इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये दिए जाते हैं। ये पैसे 2000 रुपये की तीन किस्तों में किसानों के खाते में भेजे जाते हैं। इस योजना के जरिए किसानों को खेती करने में काफी मदद मिली है।
आंकड़ों की मानें तो इस राज्य में 2,88,70,495 किसानों को पीएम किसान योजना का फायदा दिया जा रहा है। इधर ई-केवाइसी (e-kyc) प्रोसेस के दौरान काफी संख्या में लाभार्थियों किसानों के नाम को हटा दिया गया है।
वहीं पिछले साल कृषि विभाग की तरफ से पात्र किसानों की पहचान करने के लिए 18 से 31 दिसंबर तक फार्मर रजिस्ट्री बनाने का खास अभियान चलाया था। इस काम को अभी तक किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें- सरकार का कर्मचारियों के लिए बड़ा फैसला! अब विदेश में काम करने पर भी पीएफ खाते में जमा होगी रकम
हालांकि अभी तक सिर्फ 1,41,01,316 किसानों की ही फार्मर आईडी बनाई गई है। यह कुल लाभार्थियों किसानों का 48.84 फीसदी है। अभी करीब 15,84,136 किसानों की फार्मर आईडी बनाई जा रही है।
इधर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की तरफ से कृषि विभाग को 25 जुलाई तक अलग से सत्यापन करने का निर्देश दिया है। इसमें उन किसानों का सत्यापन किया जा रहा है, जिनकी अभी तक फार्मर आईडी नहीं बनी है।
