आज जुलाई की पहली तारीख है और आज से वित्तीय नियमों को लेकर कई बदलाव किए जा सकते हैं। इन बदलावों का असर सीधा आपकी जेब पर पड़ेगा। गौर करें तो यूपीआई चार्जबैक, तत्काल ट्रेन बुकिंग और पैन कार्ड के नियमों में बदलाव किया जाएगा।
पैन कार्ड बनवाने के लिए नया नियम
अब अगर नया पैन कार्ड बनवाएंगे तो आपके आधार कार्ड का होना बेहद जरूरी है। यानी 1 जुलाई से बिना आधार कार्ड के पैन कार्ड नहीं बनवा पाएंगे। हालांकि पहले किसी भी वैलिड डाक्यूमेंट्स और जन्म प्रमाणपत्र के जरिए पैन कार्ड बन जाता था।
इसे भी पढ़ें- POCO F7 5G First Sale Starts Today On Flipkart With 7550mAh Battery
तत्काल बुकिंग के लिए नया नियम
अब अगर आप IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए तत्काल टिकट बुक करेंगे तो आधार वेरिफिकेशन होगा। यानी आधार वेरिफिकेशन के बिना आप ऑनलाइन टिकट बुक नहीं कर सकेंगे।
यूपीआई चार्जबैक का नया नियम
यूपीआई चार्जबैक को लेकर नया नियम लागू होने जा रहा है। नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यूपीआई चार्जबैक के नियम में बदलाव कर दिया है। नए नियम के अनुसार अब अगर कोई चार्जबैक की रिक्वेस्ट करता है तो बैंक उसे देखेगा और अगर उसे चार्जबैक रिक्वेस्ट सही लगती है तो NPCI को सूचित किए बिना आगे प्रोसेस बढ़ा सकता है। यह नियम 15 जुलाई से लागू हो जाएगा। इसके पहले बैंक को यूपीआई रेफरेंस कंप्लेंट सिस्टम (URCS) के द्वारा एनपीसीआई के उस रिक्वेस्ट व्हाइटलिस्ट कराना होता था। वहीं ज्यादा केस होने पर चार्जबैक रिक्वेस्ट को रिजेक्ट भी कर दिया जाता था। नए नियम के आने से यूपीआई यूजर्स को काफी मदद मिलने वाली है।
इसे भी पढ़ें- Buy top 3 freezers for under Rs 12500 with enjoy fantastic cooling
नहीं कर सकेंगे GSTR-3 B को एडिट
गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स नेटवर्क (GSTN) की तरफ से ऐलान किया गया है कि जुलाई 2025 से GSTR-3 B को एडिट नहीं किया जा सकेगा। इसके साथ ही GSTN ने कहा था कि किसी भी करदाता को ड्यू डेट से 3 साल का समय हो जाने के बाद GST रिटर्न भरने की अनुमति नहीं मिलेगी।