भारतीय रलेवे की तरफ से तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर नया नियम लागू हो गया है। हालांकि नियम के लागू होते ही इसका प्रभाव दिखना शुरू हो गया है। पहले जब बिहार और और बनारस जैसे रुट पर तत्काल टिकट मिलना मुश्किल होता था, वहीं अब इस ट्रेन की सीटें खाली दिख रही हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव  ने सोशल मीडिया के जरिए खुद जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस नए नियम आने से लोग खुद अपना तत्काल टिकट के लाभ के बारे में बता रहे हैं।

ट्रेनों में दिख रही हैं खाली सीटें

बता दें कि नियम के लागू होने पहले (1 जुलाई से पहले) दिल्ली-बिहार ट्रेनों की तत्काल टिकट की सीटें कुछ ही पलों में फुल जाती हैं। अब आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट पर इन रुट की ट्रेनों में खाली सीटें दिख रही हैं। अब दिल्‍ली से बिहार, बनारस और लखनऊ के लिए जाने वाली ट्रेनों में सीटें खाली दिख रही हैं। अब तत्काल विंडो के खुलने के काफी देर बाद सीटें खाली दिखती हैं।

इसे भी पढ़ें- Best Scooters for Women in 2025 – Lightweight, Stylish & Perfect for Daily Commutes

एजेंट 30 मिनट तक बुकिंग नहीं कर सकेंगे

रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव कर दिया है। अब एजेंट शुरुआत के 30 मिनट तक बुकिंग नहीं कर सकेंगे। वहीं 15 जुलाई के बाद तत्काल टिकट बुक करने के लिए आधार देना होगा। नए नियम के अनुसार, एसी क्लॉस में तत्काल टिकट बुक कराने के लिए सुबह 10 से 11 बजे के बीच का समय रखा गया है। वहीं नॉन एसी के लिए सुबह 11 से 12 बजे तक समय रखा गया है। इसमें एजेंट को 11.30 के बाद बुकिंग करने का मौका दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- Lucknow University UG Entrance Exam 2025 : Admit Card Released, Check Full Schedule

रेलवे मंत्री ने कही ये बात

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव की तरफ से जानकारी दी गई है कि तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार जरूरी करने के बाद यूपी, बिहार के साथ कई राज्यों की ट्रेनों में टिकट उपलब्ध होने लगी हैं। यात्रियों का कहना है कि नए नियम के लागू होने के बाद उनको इमरजेंसी में ट्रेन की टिकट मिलना बहुत ज्यादा आसान हो गया है।