Online Shopping Cyber Fraud. देश में आजकल ऑनलाइन शॉपिग खूब होने लगी है। अब ऑनलाइन खरीदारी का चलन शहर से लेकर गांव तक फैल गया है। इसमें कोई दोराय नहीं है कि लोगों को सहुलियत हुई है। हालांकि एक दूसरी ओर ऐसा स्कैम सामने आया है, जिससे लाखों रुपए तक चपत लग सकती है। लोग आनजाने में इसका शिकार हो रहे है।
देश में डिलिवरी बॉक्स का स्कैम भी पैर फैला रहा है। शायद आप भी इसे पहली बार में जान रहे होगें। तो वही यहां पर ऑनलाइन शॉपिग करने वाले की छोटी सी गलती होती है, जिसके वजह से यह हो रहा है।
जानिए कैसे हो रहा ये स्कैम
आप को बता दें कि जब कोई भी सामान ऑनलाइन ऑर्डर करता है, तो डिलिवरी बॉक्स या पैकिंग पर सभी जानकारी होती है, जिसे अक्सर लोग कचरे में फेंक देते हैं। यहां पर एक्टिव होता है। साइबर ठग करने वाले का शातिर दिमाग , जिसका फायदा उठा रहे हैं। डिलिवरी बॉक्स पर ग्राहक का नाम, पता, फोन नंबर जैसी प्राइवेट डीटेल का दुरुपयोग कर ये ठग लोगों को निशाना बना रहे हैं। जिससे लोगों को सटीक घर का पता चल जाता है।
Fedex ने छेड़ी इस साइबर स्कैम के प्रति मुहिम
तो वही इस बड़े स्कैम से लोगों को बचाने के लिए लॉजिस्टिक्स कंपनी Fedex बड़ा काम कर रही है, जिससे लोग इस साइबर स्कैम के प्रति जागरूक रहे और सुरक्षा बढ़ाने के लिए मुहिम चलाई है।
डिलिवरी बॉक्स स्कैम से कैसे बचें?
आप के डिलिवरी बॉक्स पर का नाम, पता, फोन नंबर जैसी प्राइवेट डीटेल जानकर स्कैमर इस घटना को अंजाम दे रहे है। जिसके बचने के लिए यह टिप्स अपना सकते है।
- डिलिवरी बॉक्स फेंकने से पहले निजी जानकारियों वाले लेबल खरोंच या पूरी तरह से मिटा दें
- अनजान में आए डिलिवरी बॉक्स को मत खोले और पैसे ना दें
- बिना जानकर में आए क्यूआर कोड को स्कैन न करें।
- फोन के मेसेज में आये अनजान लिंक पर क्लिक न करें।
- अनजान कॉल या संदिग्ध मैसेज पर तुरंत भरोसा न करें।
- डिलिवरी बॉक्स को किसी ने गिफ्ट किया यह जानकर पैसे मत दें।
- बिना जांचे-परखे न पैसा ट्रांसफर करें और न ओटीपी बतायें।
साइबर ठगी होने पर यहां करें संपर्क
इस समय देश में डिलिवरी बॉक्स स्कैम चल रहा है, जिससे बचने के लिए टिप्स को दोस्तो, रिश्तेदारों के साथ में साझा कर सकते हैं। यदिर आप साइबर ठगी का शिकार हो गए हों, तो नजदीकी पुलिस थाने में संपर्क करें। या साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर भी कॉल कर सकते हैं। तो वही www.cybercrime.gov.in पर ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं।










