Bank Holiday: अगर आप बैंक के काम से अगले हफ्ते जा रहे हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ें। दरअसल देश के कुछ शहरों में 30 जून से 6 जुलाई 2025 के बीच 3 दिन तक बैंक बंद रहने वाले हैं। छुट्टी रहने की वजह कुछ त्यौहार हैं, जिसमें रेमना नी, खारची पूजा, और गुरु हरगोबिंद जी की जयंती शामिल हैं। वहीं 6 जून 2025 को रविवार होने के कारण देशभर के बैंक बंद रहने वाले हैं।
कब और कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक?
30 जून 2025 (सोमवार)- 30 जून को अइजोल (मिज़ोरम) में रेमना नी नाम का एक त्यौहार जैसा होता है, जिसकी वजह से बैंक बंद रहेगी। इसे मिजोरम में 1986 में हुए शांति समझौते की सालगिरह के रूप में मनाया जाता है।
03 जुलाई 2025 (गुरुवार)- 3 जुलाई को अगरतला (त्रिपुरा) में खारची पूजा होती है, जिसकी वजह बैंक बंद रहेंगे। यहां त्रिपुरा के आदिवासी देवताओं चतुर्दश देवता की पूजा की जाती है।
05 जुलाई 2025 (शनिवार)- 5 जुलाई को जम्मू और श्रीनगर में हरगोबिंद जी की जयंती मनाई जाती है, जिसकी वजह से बैंक बंद रहते हैं।
बैंक बंद रहेगा तो कौन सी सेवाओं का फायदा उठा पाएंगे
अगर बैंक की छुट्टी रहेगी तो ऑफलाइन सुविधाओं का फायदा नहीं मिलेगा। हालांकि ऑनलाइन सेवाओं का फायदा लेते रहेंगे। जैसे कि NEFT/RTGS ट्रांसफर, डिमांड ड्राफ्ट, चेकबुक, और डेबिट/क्रेडिट कार्ड सेवाएं शामिल हैं। इसके आलावा अकाउंट की जानकारी, स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन सेटअप, और लॉकर की एप्लिकेशन जैसी सुविधाओं का फायदा उठा सकेंगे।










