Bank FD VS Post Office Time Deposit: देश में निवेश ऑप्सन की भरमार है, जिससे यहां पर लोगों के लिए जरुरी हो जाता है कि ऐसे कौन सी योजना में निवेश किया जाए, जिससे पैसा सुरक्षित तो रहे बल्कि खास ब्याजदर से कमाई होती रहे, तो हम आप को बैंक एफडी और पोस्ट ऑफिस के टाइम डिपॉजिट स्कीम में तुलना करके बता रहे कहां पर मोटी कमाई होगी।

हाल ही में देश की सभी बैंकों ने तो यहां पर अपने एफडी रेट गिरा दिए है, जिससे आप को एफडी कराने में से घाटा हो सकता है। ऐसे में आप के लिए पोस्ट ऑफिस की यह योजना जबरदस्त साबित हो सकती है।

Bank FD VS Post Office Time Deposit

मौजूदा समय में तो एसबीआई, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, कोटक महिंद्रा जैसे कई सरकारी प्राइवेट बैंक FD पर सालाना 6.6 फीसदी की ब्याज दर दे रहे है। हालांकि इसके मुकाबले पोस्ट ऑफिस में ऐसा नहीं है क्योंकि इस स्कीम में निवेशकों को 6.9 फीसदी से 7.5 फीसदी की ब्याज दर से रिटर्न मिल रहा है।

सरकार केसमार्थन में संचालित हो रही पोस्ट ऑफिस में निवेश सेंविंग स्कीम भरोसेमंद मानी जाती है, जिसमें किसी भी तरह का कोई जोखिम नहीं है। गारंटी के साथ रिटर्न मिलता है। भारत में पोस्ट ऑफिस की ब्रांचें गांवों और छोटे शहरों तक है। जिससे दूर-दराज के लोगों के लिए इसमें निवेश करना आसान हो जाता है। अब पोस्ट ऑफिस लगभग बैंक जैसी सुविधाएं दे रहा है।

अवधि के आधार पर मोटी कमाई

पोस्ट ऑफिस इस समय कई योजनाओं को संचालित कर रहा है, जिसमें से पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (Post Office Time Deposit) भी है। यह योजना 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल जैसी अवधि के लिए निवेश ऑप्सन देती है। 1 साल के लिए निवेश करने पर 6.9 फीसदी का ब्‍याज मिलता है, जबकि 2 या 3 साल के लिए पैसे इन्वेस्ट करने पर 7 फीसदी की दर रखी गई है। वहीं 5 साल के लिए निवेशक को को 7.5 फीसदी की दर से ब्‍याज मिलता है।

टैक्स छूट सहित बंपर लाभ

अगर किसी ने यहां पर पोस्ट ऑफिस कि योजना में निवेश कर दिया है, तो 5 साल की एफडी पर आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत टैक्स छूट मिलती है। ठीक वैसे ही जैसे टैक्स-सेविंग बैंक एफडी पर मिलता है।