SBI Credit Card Rule Changes. देश के बैंकिंग सेक्टर में सबसे बड़ी बैंक भारतीय स्टेट बैंक है। जिसके करोड़ की संख्या में ग्राहक है। अगर आप भी भारतीय स्टेट बैंक के क्रेडिट कार्ड धारक है। तो आप पर बैंक का नया नियम लागू होने वाला है। एसबीआई क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए जरूरी अपडेट सामने निकल कर आ रहा है। बैंक क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव करने जा रही है। इन बदलाव में रीवार्ड प्वाइंट्स, फाइनेंशियल प्लानिंग और चार्जेंस बढ़ सकते हैं।

SBI 15 जुलाई 2025 से क्रेडिट कार्ड पर कुछ बदलाव लागू कर रही है। जिसमें बिल के मिनिमम अमाउंट ड्यू, कंप्लीमेंट्री इंश्योरेंस कवर और कुछ चार्ज भी हैं। बैंक ने कहा है कि क्रेडिट कार्ड पर मिनिमम अमाउंट ड्यू की कैलकुलेशन अब नए तरीके से होगी। जहां पहले थोड़ा सा अमाउंट पेमेंट करने के बाद क्रेडिट कार्ड के बिल का काम चल जाता है। लेकिन अब यह रकम ज्यादा हो जाएगी। जिससे धारक को बिल में पहले के ज्यादा पे करना पड़ सकता है।

बैंक ने बदले मिनिमम अमाउंट ड्यू पर नियम

SBI कार्ड धारकों को अब नए निमय से बिल पेय करना होगा, जिससे मिनिमम अमाउंट ड्यू की कैल्कुलेशन करने का तरीका बदल दिया है। पहले बिल का कम हिस्सा अमाउंट पेमेंट करने पर काम चल जाता था, लेकिन बैंक ने अब नियम अपडेट कर दिए है, जिससे EMI का 100% हिस्सा, जीएसटी, फीस व अन्य चार्ज, फाइनेंस चार्ज, अगर आपने लिमिट से ज्यादा खर्च का अमाउंट और बाकी बचे बकाया का 2% हिस्सा जैसे चीजें अब MAD में ये सब शामिल होंगी।

एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस बंद

लोगों के बीमा एक बड़ी चीज है, जिससे लोग इंश्योरेंस कराते है, हालांकि कुछ बैंकों ने तो एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस बंद करने का फैसला किया है, जिससे यदि आपके पास UCO Bank, KVB या PSB जैसे किसी बैंक के को-ब्रांडेड एसबीआई कार्ड हैं, तो अब एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस का लाभ नहीं मिलेगा बैंक यहां पर 50 लाख से 1 करोड़ तक का मुफ्त एयर एक्सीडेंट कवर बंद कर रही है। जिससे यह नए नियम लागू हो रहे है।

पेमेंट सेटलमेंट के तरीके में बदलाव

SBI ने नए अपडेट में कार्ड पर पेमेंट सेटलमेंट के तरीके बदल दिए है, जिससे नए नियमों में ग्राहक के पेमेंट की राशि पहले GST, EMI, शुल्क/फीस, ब्याज, बैलेंस ट्रांसफर, रिटेल खर्च और आखिरी में कैश एडवांस में एडजस्ट होगी।