सरकार आम लोगों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाती है, जिनके जरिए आम लोगों की मदद करना है। ऐसे ही सरकार बुजुर्गों की आर्थिक मदद करने के लिए अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojna) चला रही है। इस योजना में छोटी सी रकम निवेश करके 1000 से लेकर 5000 रुपये इनकम पा सकते हैं। इस योजना में 18 साल से 40 साल तक के पुरुष और महिला निवेश कर सकते हैं।
सरकार ने इस योजना को असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए शुरू की है। इस योजना के जरिए 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को आत्मनिर्भर बनाना है। 60 साल की उम्र के बाद लोगों को हर महीने गारंटीड पेंशन मिलेगी। इस पेंशन को अपने हिसाब से चुन सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- SSC Recruitment 2025: Golden Opportunity for Government Jobs – Apply Now for JE & CHSL Posts!
Atal Pension Yojana के लाभ
- इस योजना के तहत निवेशक अपने हिसाब से हर महीने 1000, 2000, 3000, 4000 या 5000 रुपये की पेंशन चुन सकते हैं।
- इस योजना में बहुत कम निवेश करना होता है।
- इस योजना में आपका निवेश पूरी तरह सुरक्षित रहेगा और गारंटीड पेंशन मिलती है।
- इस योजना में इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80CCD (1B) के तहत 50,000 रुपये तक की टैक्स छूट मिलती है।
- अगर 60 साल के बाद निवेशक की मौत हो जाती है तो उसकी पेंशन पति या पत्नी को दी जाएगी। अगर दोनों की मौत हो जाती है तो पेंशन नॉमिनी को दी जाएगी।
योजन में आवेदन के लिए इन डॉक्यूमेंट की पड़ेगी जरूरत
आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, एड्रेस प्रूफ, पहचान पत्र, बैंक खाता संख्या, आयु प्रमाणपत्र के लिए 10वीं की मार्कशीट या जन्म प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी।
कैसे करें आवेदन
आप APY योजना में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते हैं। आप ऑफलाइन के लिए नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस ब्रांच में जाएं। यहां से आवेदन फॉर्म लेकर बताए गए तरीके से आवेदन कर दें।
इसे भी पढ़ें- Dance Video: दिलबर-दिलबर गाने पर कोमल रंगीली ने मचाई ऐसी धूम कि खूब बरसे नोट
ऑनलाइन आवेदन का तरीका
इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://enps.nsdl.com/eNPS/NationalPensionSystem.html पर जाएं।
इसके बाद Atal Pension Yojana के सेक्शन में जाकर APY Registration पर क्लिक करें।
इसके बाद न्यू रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन चुनें और फॉर्म भरने के बाद Continue पर क्लिक करना होगा।
Complete Pending Registration में जानकारी भर दें और केवाईसी को पूरा कर लें।
इसके बाद Acknowledgement Number जनरेट हो जाएगा।










