Bank Holidays July 2025. देश में हर महीने के पहली तारीख से ऐसी कोई नियम और जरूरी बातें आपके लिए जानना जरूरी हो जाता है। जिसमें हह महीने में की छुट्टी की लिस्ट आपको हर हाल में पता होनी चाहिए। जिससे आपका बैंक से जुड़े कामकाज अटके नहीं बल्कि सुचारू रुप संचालित होते रहें। आजकल कितना भी लोग डिजिटल पेमेंट करने। लेकिन फिर भी बैंक से जुड़े ऐसे कई कामकाज है जो ब्रांच में ही जाकर होते हैं। जिसमें लोन आवेदन,लोन इंक्वारी, पासबुक प्रिंट, चेकबुक जारी के कई काम होते हैं। अगर आपके इनमें से जुड़ी कोई काम पेंडिंग में है। तो आपको जुलाई में पड़ने वाली छुट्टियों की अहम जानकारी होनी चाहिए। जिससे कोई काम अटके नहीं।

भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से जुलाई महीने की छुट्टियों की लिस्ट निर्देशित की जा चुकी है। आपको बताते हैं किस शहर में और देश के किस देश में किस बैंक बंद रहेंगे। बता दें कि आरबीआई के छुट्टियों की लिस्ट में देश के अलग-अलग राज्य में स्थानीय त्योहार और छुट्टियों को शामिल कर दिया गया है, जिससे यहां पर देश के सभी हिस्सों के लोगों को नजर डालनी चाहिए। बता दें कि अगले महीने जुलाई में 13 दिन बैंक बंद रहेंगे जिसमें दूसरी और चौथ के शनिवार रविवार की छुट्टियां भी शामिल है। आइए नजर डालतें है जुलाई महीने की छुट्टियों की लिस्ट पर..

ये रही जुलाई महीने में छुट्टियों की पूरी लिस्ट

  • 3 जुलाई : खर्ची पूजा के चलते इस दिन अगरतला जोन में बैंक में छुट्टी
  • 5 जुलाई : गुरु हरगोविंग जी के जन्मदिन की वजह से जम्मू-कश्मीर में बैंक में बंद
  • 6 जुलाई : रविवार को सार्वजनिक अवकाश है।
  • 12 जुलाई : दूसरे शनिवार के वजह से बैंक में छुट्टी रहेगी
  • 13 जुलाई : रविवार के चलते इस दिन बैंकों का सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
  • 14 जुलाई: इस दिन बेह दीन्खलाम के चलते शिलॉन्ग जोन में बैंकों में छुट्टी।
  • 16 जुलाई : हरेला त्योहार के चलते इस दिन देहरादून जोन में बैंकों में छुट्टी रहेगी।
  • 17 जुलाई: यू तिरोत सिंह की पुण्यतिथि के चलते इस दिन शिलॉन्ग में बैंक बंद रहेंगे।
  • 19 जुलाई : केर पूजा के चलते इस दिन अगरतला जोन में बैंक बंद रहेंगे।
  • 20 जुलाई : रविवार को सार्वजनिक अवकाश है।
  • 26 जुलाई : चौथे शनिवार की वजह से देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।
  • 27 जुलाई: रविवार को सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
  • 28 जुलाई : द्रुक्पा त्से-जी के चलते इस दिन गंगटोक जोन में बैंक बंद रहेंगे।