Bank Holiday. आज से नए वीक का शुरुआत है, और जून का लास्ट दिन है। हालांकि पहले ही दिन बैंक की छूट्टी पड़ रही है। ऐसे में आप के लिए जानना जरुरी होता है, कि आखिर किस वजह से यह छूट्टी है। आप के काम अटके नहीं तो बड़ी समस्या हो सकती है। बता दें कि देशभर के ज्यादातर राज्यों में बैंक खुले हैं। लेकिन मिजोरम के आइजोल में आज रेमना नी की वजह से बैंक बंद है।आप को इस खबर में जुलाई में पड़ने वाली सभी छूट्टियों की लिस्ट बताते है।
दरअसल इस हफ्ते कुल मिलाकर 3 दिन बैंक बंद रहेंगे। आज सोमवार है, जिससे इस सप्ताह के पहले ही दिन बैंक की छुट्टी पड़ रही है। तो वही मंगलवार से जुलाई का महीना शुरु हो रहा है। ऐसे में अगर आप अगले महीने का प्लान कर रहे है, तो यहां पर जुलाई में पड़ने वाली छुट्टीयों की लिस्ट जान लेनी चाहिए।
सोमवार 30 जून 2025 को बैंक बंद
बता दें कि 30 जून को रेमना नी के मौके पर मिजोरम में बैंकों में छूट्टी रहने वाली है। जानकारी के लिए बता दें कि रेमना नी का मतलब मिजो भाषा में शांति का दिन होता है। यह हर साल 30 जून को मनाया जाता है, इसके पीछे की वजह 1986 में मिजोरम शांति समझौता है। यह समझौता मिजोरम में करीब 20 साल तक चली उग्रवाद की समस्या को खत्म करने का बड़ा कदम था।
इस सप्ताह बैंकों की छुट्टी
03 जुलाई 2025 (गुरुवार)- अगरतला (त्रिपुरा) में 3 जुलाई को बैंक खारची पूजा के चलते बंद रहेंगे। बता दें कि यह पूजा त्रिपुरा के आदिवासी देवताओं चतुर्दश देवता को समर्पित होती है।
05 जुलाई 2025 (शनिवार)- जम्मू और श्रीनगर में 05 जुलाई को बैंक गुरु हरगोबिंद जी की जयंती के अवसर पर बंद रहेंगे।
बैंक बंद होने पर ऐसे निपटाएं कामकाज
लोगों को कई बार बैंक से जुड़ा कामकाज करने जरुरी हो जाते है, जिससे बैंक हॉलिडे के दौरान भी ऑनलाइन बैंकिंग से कामकाज कर सकते हैं। जिसके लिए आप आप NEFT/RTGS ट्रांसफर, डिमांड ड्राफ्ट, चेकबुक, और डेबिट/क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सेवाएं ले सकते हैं। और यूपीआई सेवा को पहले से एक्टिवेट करें लें।










