Bajaj Pulsar rs200: दोस्तों, आज के समय में युवाओं के बीच स्पोर्टी बाइक तेजी से पसंद की जा रही है. ऐसे में कंपनी की यह बाइक भी स्पोर्टी लुक के साथ पावरफुल इंजन और राइडिंग मोड्स रैन, रोड, ऑफ रोड के साथ मार्केट में दस्तक दी है. इसके अलावा इस बाइक में 13 लीटर का एक फ्यूल टैंक दिया गया है. जिसे अगर आप एक बार फुल करते हैं तो फूल करने के बाद लगभग 460 किलोमीटर तक चला सकेंगे और अगर आप भी इस बाइक को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो अच्छा मौका है, क्योंकि अभी से केवल लाभ ₹22000 की डाउन पेमेंट के साथ भी खरीद सकते हैं.
Bajaj Pulsar rs200 डाउन पेमेंट
इस मोटरसाइकिल को मार्केट में 218,172 रुपए की ऑन रोड प्राइस के साथ लॉन्च किया गया है. लेकिन अगर आपके पास इतना बजट नहीं है तो इसे आप 22,000 रुपए की डाउन पेमेंट करने के बाद 9.7% ब्याज दर से 36 महीने यानी 3 साल के लिए लोन करते हैं तो हर महीने आपको 6,302 रुपए का किस्त जमा करना होगा और इस दौरान ब्याज के रूप में आपको लगभग 30,700 रुपए एक्स्ट्रा जमा करना होगा.
Bajaj Pulsar rs200 इंजन, पावर और माइलेज
बजाज ऑटो की इस स्पोर्ट मोटरसाइकिल में 199.5 सीसी का और कूल्ड सिंगल स्पार्क 4 वाल्व fi इंजन दिया गया है जो 24.5 हॉर्स पावर का और 18.74 न्यूटन मीटर का पावर जेनरेट करता है. इसके साथ ही 6 स्पीड गियरबॉक्स और वेट मल्टीप्लेट A&S क्लच जोड़ा गया है. वहीं इसकी माइलेज को लेकर कंपनी की ओर से दाग किया गया है कि इस 1 लीटर पेट्रोल में 35 किलोमीटर आसानी से चला सकते हैं और उसकी टॉप स्पीड 141 किलोमीटर प्रति घंटे की है.
फीचर्स और ब्रेकिंग सिस्टम
वहीं इस मोटरसाइकिल में इंजन की स्विच और आरामदायक कंफर्टेबल सीट के अलावा क्लॉक, पास स्विच गैर इंडिकेशन इंटीग्रेटेड एंबिएंट लाइट सेंसर, कॉल और मैसेज अलर्ट नेविगेशन असिस्ट, डिजिटल स्पीडमीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल टेकोमीटर के अलावा ब्लूटूथ मोबाइल कनेक्टिविटी और एलइडी टेललाइट के साथ डुएल चैनल एब्स सिस्टम भी दिया गया है.