Axis Bank Rupay Credit Card. देश में इन दोनों डिजिटल पेमेंट बढ़ता जा रहा है। भारत में जब से यूपीआई आया है तो लोगों को पैसे का लेनदेन करने में इतनी बड़ी आसानी होगी है। जिससे यूपीआई करने में सब्जी की दुकान से लेकर मॉल में डिजिटल पेमेंट हो रहा है। अगर आप भी यूपीआई पेमेंट करते हैं तो आपको कमाई करने का मौका मिल रहा है।

देश की सबसे बड़ी बैंकों में से एक एक्सिस बैंक में ग्राहकों को बड़ा तोहफा दे दिया है। बैंक में ऐसा कार्ड को लॉन्च किया है, जिससे पेमेंट करने पर 3 % कैश बैक मिलेगा। आप को बता दें कि एक्सिस बैंक ने नया रुपे क्रेडिट कार्ड को लॉन्च किया है, जिससे यहां पर ग्राहक पर कोई फीस नहीं लग रही है। जिससे यहां पर शॉपिग करने ईंधन भरवाने से लेकर कई स्थानों पर पेमेंट करने पर कैशबैक मिलेगा।

एक्सिस बैंक का नया रुपे क्रेडिट कार्ड

बता दें कि एक्सिस बैंक और फ्लिपकार्ट  ग्रुप की फिनटेक कंपनी सुपर मनी ने मिलकर एक नया को-ब्रांडेड RuPay क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। जो UPI-आधारित होगा। इन बैंक और कंपनी ने एक्सिस बैंक सुपर मनी रूपे क्रेडिट कार्ड (Axis Bank super.money RuPay Credit Card) का नाम दिया है। जो ग्राहकों के आने वाले दिनों पर कार्ड मिलने लगेगा।

बैंक और कंपनी ने क्सिस बैंक सुपर मनी रूपे क्रेडिट कार्ड को डिजिटल और फिजिकल दोनों रूपों में जारी करने का फैसला किया है, जिससे कार्ड धारक UPI, POS मशीन, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और एटीएम्स लेनदेन का काम कर सकते हैं। ग्राहकों के लिए अच्छी बात तो यह है कि यह कार्ड लाइफटाइम फ्री है। यहां कोई जॉइनिंग या सालाना फीस नहीं देनी होगी। हालांकि ध्यान देने बात तो यह है कि  इस कार्ड से ऐसे सभी ऑनलाइन वेबसाइट और मर्चेंट आउटलेट पर पेमेंट किया जा सकता है। यहां रुपे कार्ड (Rupay Card) स्वीकार करते हैं।

कार्ड पर ऐसी होगी कमाई

बैंक ने इस कार्ड को लॉन्च कर कैशबैक के तौर खास फीचर बताया है, जिससे दावा किया जा रहा है, कि super.money ऐप के जरिए ‘स्कैन एंड पे’ (Scan & Pay) ट्रांजैक्शन्स पर ग्राहक को 3 फीसदी फ्लैट कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा भी बाकी खर्चों पर 1 फीसदी कैशबैक दिया जाएगा। हालांकि यहां पर कैशबैक की अधिकतम सीमा 500 रुपये रखी गई है। अगर आप हर रोज लेनदेन करते हैं, तो कमाई का अच्छा तरीका है।

ईंधन भरवाने में भी होगा फायदा

अगर कोई ग्राहक यहां पर Axis Bank super.money RuPay Credit Card से ईंधन भरवाता है, तो बैंक फ्यूल पर लागू 1% सरचार्ज से छूट दे रही है। हालांकि आप को 400 रुपये से 4,000 रुपये तक के ईंधन के पेमेंट करने पर ही मिलेगा। जिससे हर स्टेटमेंट साइकिल में अधिकतम 400 रुपये तक की छूट मिल सकती है।