Upcoming Cars in July 2025: जून 2025 ने टाटा हरियर EV और मर्सिडीज-AMG G 63 कलेक्टर एडिशन जैसी कारों के साथ भारतीय ऑटो मार्केट को गर्म कर दिया था। लेकिन जुलाई 2025 और भी ज्यादा धमाकेदार होने वाला है! इस महीने Kia अपनी पहली मास-मार्केट EV पेश करेगी, वहीं MG अपनी दो सबसे वेटेड इलेक्ट्रिक कार्स लॉन्च करने वाला है। तो चलिए, जानते हैं कि जुलाई में कौन-कौन सी नई कार्स भारतीय सड़कों पर दस्तक देने वाली हैं।

Kia Carens Clavis Electric

Kia ने मई 2025 में Carens Clavis का ICE वर्जन लॉन्च किया था, लेकिन अब इसका इलेक्ट्रिक वर्जन आ रहा है। इस EV की टेस्ट को भारत और विदेशों में देखा गया है, जिससे पता चलता है कि इसका डिज़ाइन ICE वर्जन जैसा ही होगा। हालांकि, एरोडायनामिक अलॉय व्हील्स और ट्वीक्ड बंपर्स जैसे कुछ EV-स्पेसिफिक बदलाव देखने को मिलेंगे।
Kia Carens Clavis EV spied, launch expected this year - Car News | The  Financial Express
Read More – Honda Activa 7G 2025 – A Perfect Blend of Style and Performance

Read More – Business Idea: How to earn 90000 rupees every month? Know the process

वही इसका इंटीरियर भी काफी हद तक समान होगा, लेकिन Kia इसे एक अलग कैबिन थीम के साथ पेश कर सकता है। इसके अलावा, पावर्ड को-ड्राइवर सीट, बॉस मोड और सेकंड रो के लिए वेंटिलेटेड सीट्स जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं। पावरट्रेन डिटेल्स अभी सामने नहीं आए हैं, लेकिन यह 500 km तक की रेंज के साथ आ सकता है।

MG Cyberster

MG Cyberster को भारत में लॉन्च होने से पहले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में दिखाया गया था। इसकी सबसे खास बात हैं इसकी सिज़र डोर्स, जो इसे फ्यूचरिस्टिक लुक देती हैं। 20-इंच के अलॉय व्हील्स, पंखुड़ी जैसे LED DRLs और एरो-शेप्ड LED टेल लाइट्स इसकी खूबसूरती को और बढ़ाते हैं।

MG Cyberster Launch Date, Expected Price Rs. 60.00 Lakh, Images & More  Updates - CarWale

वही इसके इंटीरियर में एयरप्लेन-स्टाइल कॉकपिट डिज़ाइन है, जिसमें डैशबोर्ड पर चार स्क्रीन्स दी गई हैं। इसमें सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स और लेवल-2 ADAS सूट भी दिया गया है। भारत में यह 77 kWh की बैटरी के साथ आएगा, जो 510 PS पावर और 725 Nm टॉर्क पैदा करेगा। इसकी रेंज 443 km है।

MG M9

अंदर की बात करें तो इसमें डुअल-टोन डैशबोर्ड, डुअल डिजिटल डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ और 3-जोन ऑटो AC जैसे फीचर्स मिलेंगे। सेफ्टी फीचर्स में 360-डिग्री कैमरा, मल्टीपल एयरबैग्स और ADAS शामिल हैं। इंटरनेशनल वर्जन 90 kWh की बैटरी के साथ आता है, जो 430 km की रेंज देता है।

MG M9 EV Launch Date, Expected Price Rs. 60.00 Lakh, Images & More Updates  - CarWale

MG M9 एक प्रीमियम MPV होगी जिसे Cyberster के साथ ही एक्सपो में दिखाया गया था। इसका बॉक्सी सिल्हूट और इलेक्ट्रिक स्लाइडिंग डोर्स इसे बाकी MPVs से अलग बनाते हैं। इसके प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स, 19-इंच अलॉय व्हील्स और कनेक्टेड LED टेल लाइट्स इसकी खासियत हैं।

BMW 2 Series Gran Coupe

BMW ने अक्टूबर 2024 में ग्लोबली नई 2 Series ग्रैन कूपे पेश की थी, और अब यह जुलाई में भारत में लॉन्च होने वाली है। इसमें रिडिज़ाइन किया गया ग्रिल, नए 18-इंच अलॉय व्हील्स और स्लीकर LED टेल लाइट्स दिए गए हैं।
The BMW 2 Series Gran Coupé: Highlights & Prices|BMW.in

Read More – Maharashtra MBA CAP 2025 Registration Begins – Apply Now for Admission to Top B-Schools

Read More – Mahindra Scorpio N vs Tata Safari: कौन है ज्यादा पावरफुल SUV

इसके इंटीरियर में 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एम्बिएंट लाइटिंग और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स मिलेंगी। भारत में यह 178 PS के 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 190 PS के 2-लीटर डीजल इंजन के साथ आ सकती है।