Automatic Cars Under 10 lakh: भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियों की कारों का दबदबा बना हुआ है अब इन कारों को मार्केट में लोगों के बीच बेहतर सेफ्टी फीचर्स फीचर्स लोक माइलेज और इनकी बजट को देखते हुए पसंद किया जाता है. लेकिन हम सभी जानते हैं कि कारों को ऑटोमेटिक और मैन्युअल वेरिएंट में भी लॉन्च किया जाता है तो अगर आप ऑटोमेटिक कार के शौकीन है और अपने लिए 10 लाख रुपए से काम की बजट में ऑटोमेटिक कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यहां पर आज हम कुछ कारों के बारे में बताने वाले हैं जिनके बारे में आप सोच सकते हैं.

Tata Punch

ऑटोमेटिक कर की लिस्ट में टाटा मोटर्स की सबसे अधिक पसंद की जाने वाली और बेस्ट सेलिंग कार टाटा पंच को आप देख सकते हैं क्योंकि यह एक ऑटोमेटिक कार है. इसे 6 लाख रुपए एक्स शोरूम की शुरुआती कीमत से लेकर 10.32 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत पर खरीद सकते हैं.

Maruti Alto K10

लोगों के बीच अपनी कीमत और बेहतर कंफर्ट को लेकर सबसे अधिक लोकप्रिय रहने वाली मारुति सुजुकी की मारुति अल्टो k10 का Vxi AT और वीएक्सआई प्लस AT दोनों वेरिएंट ऑटोमेटिक हैं. जिसमें इन्हें 5.80 लाख रुपए की कीमत से लेकर 6.09 लाख रुपए की कीमत के साथ खरीद सकते हैं.

Maruti S-Presso

लिस्ट में अगला नाम भी मारुति सुजुकी की मारुति एस-प्रेसो का नाम है जिसके दो वेरिएंट ऑटोमेटिक है जिसमें एस-प्रेसो Vxi ऑप्शनल AT और Vxi प्लस ऑप्शनल शामिल हैं जो एक लीटर पेट्रोल में 25.3 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं और इन्हें 5.71 लाख रुपए से लेकर 6 लाख रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं.

Maruti Wagnor

अगली कार भी मारुति सुजुकी की मारुति वैगन आर के चार वेरिएंट Vxi AT, Zxi AT, Zxi Plus AT और Zxi Plus AT ड्यूल टोन को देख सकते हैं. जिसमें इसके Vxi AT वेरिएंट को प्रति लीटर पेट्रोल में 25.19 किलोमीटर और बाकी सभी वेरिएंट को प्रति लीटर पेट्रोल में 24.43 किलोमीटर तक चला सकते हैं. इनकी कीमत भी 6.59 लाख रुपए से शुरू होकर 7.47 लाख रुपए एक्स शोरूम तक है.