Atal Pension Scheme. आज के समय में लोग नौकरीपेशे या बिजनेश में अपनी लिए बेहतर कमाई कर रहे है। जिससे वह अपनी और परिवार की जरुरतें पूरी कर रहे है। हालांकि इस मंहगाई में निवेश की ओर लोगों का कम ध्यान जाता है। जिससे परेशानी तब आती है। जब लोग पहले से ही अपने कमाई के पैसे को उड़ा देते हैं और रिटायरमेंट तक इन पैसों सेविंग्स में नहीं लगते हैं। जिससे आपके बुढ़ापे में आर्थिक तौर पर दिक्कत होती है।

अगर आप चाहते हैं कि ऐसी पेंशन योजना में निवेश कर लिया जाए। जिससे सरकार का साथ मिले और पैसा भी सुरक्षित रहे, तो आपको भारत सरकार के लिए योजना में निवेश करना चाहिए। इस योजना का नाम अटल पेंशन योजना (Atal Pension Scheme) है। जो हसबैंड वाइफ दोनों को पेंशन प्राप्त करने का मौका देता है। जिससे आप हर महीने ₹10000 तक की पेंशन हासिल कर सकते हैं।

APY में हो जाएगा बुढ़ापे में इंतजाम

मोदी सरकार अटल पेंशन योजना एक जबरदस्त स्कीम है। जिसके तहत आवेदक को 60 साल उम्र के बाद पेंशन मिलने का प्रावधान है। अगर कोई इस योजना में पहले से ही निवेश करने लगता है। तो साथ 60 के बाद हर महीने एक से 5000 की पेंशन मिलने लगती है। हालांकि इसमें प्लान चुनना होता है। यानि की निवेश की राशि जितनी ज्यादा होगी तो पेंशन के हकदार भी ज्यादा के होगें।

कैसे मिलेगी 10 हजार रुपए की पेंशन

दरअसल आप को बता दें कि सरकार यहां पर योजना में निवेशित रकम पर ब्याज देती है, जिससे लोगों के लिए अच्छी कमाई का इंतजाम हो जाता है, हसबैंड वाइफ दोनों को ही बुढ़ापे पर किसी दुसरों के आगे हाथ फैलाने की जरुरत नहीं होती है। अगर आप 18 साल की उम्र में हर महीने 210 रुपए निवेश करते हैं तो आपको पेंशन का लाभ इंतजाम हो जाता है। इस योजना में 20 साल तक निवेश करना होता है। ध्यान देने वाली बात है कि आपको योजना में आवेदन करने के बाद कहीं पर पैसे जमा नहीं करने होते हैं, क्योंकि बैंक खाते में सरकार इससे जुड़े प्रीमियम काट लेती है।

कैसे करें Atal Pension Scheme में आवेदन

अगर आप Atal Pension Scheme में अप्लाई करना चाहते है, जिससे आप को पेंशन मिलने लगे तो यहां योजना का फॉर्म बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर भर सकते हैं, जिसके बाद में Atal Pension Scheme का लाभ मिलने लगेगा।