नई दिल्ली: IQOO का एक शानदार स्मार्टफोन धूम मचाने के लिए तैयार है। हम IQOO Neo 9S प्रो के बारे में बात कर रहे हैं। कंपनी ने इसका खुद ही खुलासा किया है। इसकी लाॅन्च का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है। लेकिन ये बाजार में जुलाई के दौरान डेब्यू करने वाला है। कंपनी द्वारा इस डुअल टोन डिजाइन को लेकर एक पोस्टर जारी हुआ है। वहीं अपकमिंग NEO 9S PRO+ में ब्लू और व्हाइट फिनिश मिल रही है। जिसको बफ ब्लू नाम मिला है। आइए जानकारी पर नजर डाल लेते हैं।

रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि अपकमिंग NEO 9S Pro+ का ओवरआल डिजाइन मिल रहा है। इसमें फ्लैट स्क्रीन के अलावा आपको इसके बैक पेनल में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। यह आपको IQOO Neo 9 Pro के अपग्रेड वर्जन के तौर पर मिलता है। जो लाॅन्च के बाद से ही बाजार में मौजूद हो गया है।

नियो 9 प्रो से तुलना करें तो NEO 9S Pro+ तीन बड़े अपग्रेड के साथ मिल रहा है। इसमें नई चिप, बड़ी बैटरी और फिंगरप्रिंट सेंसर भी शामिल किया गया है। फोन के लेटेस्ट फीचर्स को लेकर एक पोस्ट जारी हुआ है।

iQOO Neo 9S Pro+ में मिलेंगे शानदार फीचर्स

जानकारी के अनुसार iQOO Neo 9S Pro+ में आपको 6.78 इंच का डिस्पेले मिल रहा है। इसमें आपको 1.5k रिजाॅल्यूशन, 144 हर्टज रिफ्रेश रेट और अल्ट्रासानिक डिस्पले के साथ सेंसर मिलने वाला है। इसमें आपको ग्राफिक्स चिप भी मिलेगी। जिसमें आपको गेमिंग का शानदार अनुभव मिलता है।

फोन में आपको स्नेपड्रैगन के साथ 3 चिपसेट, LPDDR5X रैम के अलावा यूएफएस 4 स्टोरेज मिलता है। फोन के सबसे टाॅप वेरिएंट की बात करें तो 16 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज के साथ मिल रहा है। इसमे आपको 5500MAH की बैटरी मिल जाती है। इसके अलावा आपको 120W का चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

अपकमिंग फोन में प्लास्टिक फ्रेम मिलता है। इसके बैक पेनल में आपको OIS सपोर्ट वाला 50 मैगापिक्सल का कैमरा और इसके अलावा 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस दिया है। सेल्फी को लेकर आपको इसमें आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। आपका फोन एंड्रायड 14 पर आधारित है।