HomeHindi NewsHappy RakshaBandhan Wishes 2024: जीवन भर हमारे साथ रहे मेरी प्यारी बहना,...

Happy RakshaBandhan Wishes 2024: जीवन भर हमारे साथ रहे मेरी प्यारी बहना, इन स्पेशल संदेश से राखी को बनाएं खास

Happy Raksha Bandhan 2024: Rakhi wishes, images, quotes, WhatsApp and Facebook status to share with siblings: सावन के आखिरी सोमवार यानी कल को रक्षाबंधन का त्योहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. देशभर के बाजारों में रक्षाबंधन को लेकर महिलाओं ने खरीदारी की. पुरुष भी अपनी बहनों को गिफ्ट देने के लिए बाजारों में गिफ्ट खरीदने पहुंचे. रक्षाबंधन पर बहन अपने भाई की कलाई को राखी की डोर से पिरोकर दीर्घायु की कामना करती है.

भाई भी बहन को सुख-समृद्धि की कामना करते हैं. अगर आप दूर हैं और भाई के घर राखी बांधने नहीं पहुंच सकती तो उन्हें सोशल मीडिया और कॉल के माध्यम से विश कर सकते हैं, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी. बहुत प्यारे और स्नेह से बरे फोटो भी अपने भाई को सेंड कर सकते हैं.

Read More: Raksha Bandhan Mehndi Design: रक्षाबंधन पर लगाएं ये झटपट डिज़ाइन वाली खूबसूरत मेहंदी!

Read More: सोते समय पेट में बन जाती है गैस तो इन आसान उपायों से मिल जाएगा चंद मिनटों में आराम!

वैसे भी रात 12 बजे से रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देने का सिलसिला शुरू हो जाएगा, जहां आप प्यारे कोड भेज सकते हैं. इतना ही नहीं सिस्टर को लिखित मैसेज के जरिए भी बधाई दे सकते हैं. रक्षाबंधन का पर्व पर हर बहन और भाई के चेहरे पर काफी उत्साह बना रहता है.

शुभकामनाएं के लिए भेजे संदेश

तुम हमेशा से ही मेरी ताकत, रक्षक और विश्वासपात्र रही हो। मैं हमेशा आभारी हूँ कि तुम मेरी बहन हो। रक्षा बंधन की शुभकामनाए.

तुम्हें अपना भाई पाना मेरे लिए सबसे बड़ा तोहफा है जो मुझे कभी मिल सकता है. तुम मेरे लिए जो कुछ भी करते हो उसके लिए शुक्रिया। रक्षा बंधन की शुभकामनाएं.

भाई, तुम मेरे पहले दोस्त और हमेशा के लिए रक्षक हो. उम्मीद है कि हमारा रिश्ता हर बीतते वर्ष के साथ और मजबूत होता जाएगा। रक्षा बंधन की शुभकामनाए.

Read More: Team India: क्रिकेट से कभी भी संन्यास का ऐलान कर सकते ये 5 भारतीय खिलाड़ी, इन दिग्गजों के नाम शामिल

लाल गुलाबी राखी से रंग रहा संसार, सूरज की किरणें खुशियों की बहार, चांद की चांदनी अपनों का प्यार, मुबारक हो आपको राखी का त्योहार.

दुआ मैं रब से मांगती हूं, और पूरी करता है भाई, यही है भाई बहन का प्यारा रिश्ता.

बहनें होती हैं प्यारी बातें, करती है निराली, खुशियां देती है बहुत सारी, जब पास नहीं होती है, तो दुनिया लगती है हमको बहुत भारी.

रंग बिरंगे मौसम में सावन की घटा छाई, खुशियों की सौगात लेकर बहन राखी बांधने आई. बहन के हाथों से सजी आज भाई की कलाई, हर भाई-बहन को रक्षाबंधन की बधाई.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments