Home Hindi News Activa Electric के होश उड़ाने लॉन्च होगा Suzuki का इलेक्ट्रिक Scooter, जानें...

Activa Electric के होश उड़ाने लॉन्च होगा Suzuki का इलेक्ट्रिक Scooter, जानें कीमत और रेंज!

0
Suzuki Access Electric Scooter
Suzuki Access Electric Scooter

Suzuki Access Electric Scooter: अभी Honda Electric Scooter को कुछ महीने पहले मार्केट में लॉन्च किया गया था, लेकिन अभी उसकी डिलीवरी का काम शुरू नहीं हो सका है. अब इस स्कूटर को टक्कर देने के लिए मार्केट में Suzuki Access Electric Scooter को जल्द ही लॉन्च कर दिया जा सकता है.

इस स्कूटर का अनवील भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 का आयोजन दिल्ली में हो गया है. जो 22 जनवरी को संपन्न होगा. इसमें देश और दुनिया के तमाम इंडस्ट्री के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. Suzuki Access Electric Scooter को लोगों के बीच काफी पसंद किया जा सकता है. इस Electric Scooter के फीचर्स एकदम लाजवाब रहने की संभावना है, जिसकी वजह से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल सकता है.

Suzuki Access Electric Scooter के कैसे होंगे फीचर्स?

क्या आपको पता है कि इस स्कूटर के फीचर्स काफी आकर्षक रहने की संभावना है. Suzuki Access Electric Scooter का डिजाइन भी काफी खास रहने वाला है. वैसे अभी कंपनी की तरफ से स्कूटर की ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है. एक्सेस Electric Scooter लोगों का दिल जीतने के लिए काफी है.

इसमें स्विंगआर्म-माउंटेड मोटर और पावरफुल बैटरी का यूज किया जा सकता है. वहीं, स्कूटर की रेंज 100 किलोमीटर तक का दावा भी किया जा रहा है. कीमत भी लिमिट में रहने की उम्मीद जताई गई है.

Suzuki Access Electric Scooter से जुड़े जरूरी अपडेट

कंपनी की तरफ से अभी ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है. पर कुछ खास तकनीकी से लैस किए जाने की उम्मीद लगाई जा गई है. इसमें अंडरोन फ्रेम लगा होने की संभावना है. इसके अलावा इसे स्ट्रॉन्ग और सस्टनेबल बनाने का काम किया जा सकता है. स्कूटर के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर मोनोशॉक संस्पेंशन भी लगाने का काम किया जा सकता है.

वहीं, 12-इिंच के पहिए पर रफ्तार भरता नजर आ सकता है. इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक भी दिआ जाने की संभावना बनी हुई है. वहीं, स्मार्टफोन और एडवांस फीचर्स ग्राहकों की पहली पसंद बन सकते हैं.

कितनी रह सकती कीमत Suzuki Access Electric Scooter सवा लाख रुपये तक रहने की संभावना जताई गई है. यह मॉडल Honda Activa Electric Scooter को कड़ी टक्कर दे सकता है. हालांकि, कंपनी ने अभी इस पर पूरी तरह से पत्ते नहीं खोले हैं.

Exit mobile version