Home Hindi News Raksha Bandhan 2024: रक्षा बंधन के शुभ मौके पर बहन-भाई को भेजें...

Raksha Bandhan 2024: रक्षा बंधन के शुभ मौके पर बहन-भाई को भेजें ये खास मैसेजस, बनाएं उनके दिन को खास!

0

Raksha Bandhan Ki Hardik Shubhkamnaye: रक्षा बंधन का त्यौहार सभी-भाइयों और बहनों के लिए बहुत ही ज्यादा खास होता है। आज के दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई में रक्षा सूत्र बाँध उनसे प्रण लेती हैं कि जीवन भर वे उनकी रक्षा यूँहीं करेंगें। साथ ही उनकी मन-पसंद मिठाई भी खिलाती हैं और भाई भी अपने बहनों के लिए उनके पसंदीदा उपहार को देते हैं। लेकिन अगर आपके भाई-बहन इस बार घर से दूर हैं और त्योहार मना पाने किसी वजह से नहीं जा पाए हैं तो इन wishes या मेसेजस को भेज त्योहार को खास बना दीजिये। इससे उनके चेहरे में मुस्कराहट बनी रहेगी। साथ ही पुराने पल भी याद आ जाएंगें जब आप दोनों ने एक संग त्योहार को मनाया था।

रक्षाबंधन के दिन भेज सकते हैं इन कोट्स को (Raksha Bnadhan Quotes In Hindi)

1. आसमान पर सितारे हैं जितने,

उतनी जिंदगी हो तेरी.

किसी की नजर न लगे,

दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी..

रक्षाबंधन के दिन भगवान से

बस ये दुआ है मेरी

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं (Happy RakshaBandhan)

2.रंग बिरंगी राखी बाँधी

फिर रोली से लगाया तिलक

बाँधी राखी और खिलाई मिठाई

हमेशा खुश रहना मेरे भाई

Happy Raksha Bandhan 2024

3.लाल गुलाबी राखी से रंगा रहे तेरा संसार,

सूरज की किरणों लाएं खुशियों की बहार,

चाँद की चांदनी अपनों का प्यार,

मुबारक हो आपको राखी का त्योहार

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

 

4.चन्दन का तिलक, खुशियों की बौछार

बहनों का साथ और बेशुमार प्यार

मुबारक हो आपको ये राखी का प्यारा त्योहार

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

5.अनोखा भी है, निराला भी है

तकरार भी है, तो प्यारा भी है

बचपन की यादों का पिटारा भी है

इसी वजह से ये रिश्ता नहीं प्यार का बंधन है,

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

 

6.रंग-बिरंगे मौसम में सावन की घटा छाई खुशियों की,

सौगात लेकर बहना, राखी बांधने आई बहन को

हांथों से सजे भाई की कलाई सदा खुश रहे,

बहन और भाई

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

7.चन्दन का टीका, रेशम का धागा

सावन की सुगंध बारिश की फुहार

भाई की उम्मीद बहना का प्यार

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

8.बहन का प्यार भाई के लिए होता है आशीर्वाद

हमेशा निभाती है माँ का किरदार

झगड़ती है, डांटती करती है प्यार

मेरे लिए मेरी बहन है हमेशा खास और दिल के पास

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

9.राखी का दिन होता है बहुत खास

इस दिन बहन करती है अपने भाई का इन्तजार

बांधती है राखी और लेती है रक्षा का वादा

इसी वजह से रिश्ता बनता है खास

हर भाई एवम बहनों को रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई

10.चन्दन का तिलक, खुशियों की बौछार

बहनों का साथ और बेशुमार प्यार

मुबारक हो आपको ये राखी का त्यौहार

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

Exit mobile version