Home Hindi News MCD ने दिल्ली के मतदाताओं को दिया तोहफा, वोट डालते ही इन...

MCD ने दिल्ली के मतदाताओं को दिया तोहफा, वोट डालते ही इन चीजों पर मिलेगा भारी डिस्काउंट

0
DELHI ELECTIONS 2025
DELHI ELECTIONS 2025

Delhi Assembly Elections 2025: गिरते तापमान के बीच दिल्ली की सियासी तपिश ने पारा काफी बढ़ा दिया है. सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को पटखनी देने के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है. दूसरी तरफ से सभी पार्टियों और चुनाव आयोग (Election Commission) का मकसद अधिक से अधिक लोगों को बूथों तक पहुंचाना है. लोकतंत्र में अधिकतर लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके, इस कोशिश में अन्य संगठन भी पीछे नहीं हैं.

विधानसभा चुनाव (Assembly Election) से पहले दिल्ली नगर निगर ने एक बड़ी पहल शुरू कर दी है. वोटरों की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए करोल बाग और रोहिणी जोन में विशेष छूट देने का ऐलान कर दिया है. एमसीडी (MCD) की घोषणा के अनुसार, करोल बाग क्षेत्र में गेस्ट हाउस, रेस्तरां और मिठाइयों की दुकानों पर 15 से 20 फीसदी की छूट खरीदारी पर दी जाएगी. एमसडी (MCD) ने लोकतंत्र में अधिक से अधिक वोटरों को बूथों पर पहुंचाने के स्तर से यह ऐलान किया है.

एमसीडी ने किया बड़ा ऐलान

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) प्रचार के बीच वोट डालने वाले लोगों के लिए एमसीडी (MCD) ने बड़ा ऐलान कर दिया है. एमसीडी (MCD) ने घोषणा की कि वोट डालने वालों को करोल बाग क्षेत्र में 500 से अधिक गेस्ट, 30 रेस्तरां और 32 मिठाई की दुकानों से खरीदारी करने पर 15 से 20 फीसदी तक की छूट दी जाएगी. इस छूट के लिए मतदाताओं को अपनी अंगुलि पर स्याही का निशान दिखाना होगा.

अगर अंगुली पर स्याही नहीं लगी होगी तो यह छूट का फायदा नहीं मिल सकेगा. इस बीच करोल बाग जोन के उपायुक्त अभिषेक कुमार के मुातबिक, मतदान लोकतंत्र की मुख्य आधारशिला माना जाता है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र छूट के साथ हम अधिक से अधिक लोगों को चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. लोकतांत्रिक व्यवस्था के ढांचे को मजबूत करने में एक-एक वोट मायने रखता है.

रोहिणी जोन में भी दी जाएगी छूट

मतदान के प्रति लोगों में उत्साह भरने के लिए रोहिणी जोन ने अपने अधिकार क्षेत्र में कुछ खाने-पीने के प्रतिष्ठानों, गेस्ट हाउस सिनेमा हॉल में मतदाताओं को छूट देने का का ऐलान किया है. यहां मतदाता अंगुली पर लगी स्याही दिखाकर 25 फीसदी तक छूट का फायदा उठा सकेंगे. रोहिणी जोन में 29 प्रतिष्ठान चिह्नित किए गए हैं जो मतदाताओं को छूट प्रदान करेंगे. यह पहल मतदान बढ़ाने के मकसद से एमसीडी के प्रयासों का हिस्सा मानी जा रही है.

कब होगी वोटिंग?

जानकारी के लिएब बता दें कि दिल्ली की सभी 70 सीटों पर 5 फरवरी 2025 को वोटिंग होनी है. आप, कांग्रेस और बीजेपी ने चुनावी दंगल में पूरी जोर आजमाइश में लगे हैं. लगातार 11 साल से सस्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी एक बार फिर सस्ता में आने का दावा कर रही है. बीजेपी पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल व आप पर भ्रष्टाचार करने के मुद्दे को उछालकर चुनावी समर में है.

Exit mobile version