HomeHindi Newsशनिवार के दिन शनिदेव जी को ऐसे करें खुश, जीवन भर मिलेगी...

शनिवार के दिन शनिदेव जी को ऐसे करें खुश, जीवन भर मिलेगी अपार समृद्धि, सफलता चूमेगी कदम!

Shanidev Ke Upay 2025: शनिदेव जी को न्याय का देवता माना जाता है, ये तो आप भी जानते ही होंगे। वहीं, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर शनिवार के दिन कुछ आसान से उपायों को कर लेते हैँ तो जीवन भर बरकत मिलती है। साथ ही साढ़े साती और ढय्या से भी मुक्ति मिल जाती है। ऐसे में अगर आप भी इन्हें मानते हैँ तो आज हम कुछ आसान से उपायों के बारे में आपको डिटेल में बतायेंगे।

शनिवार के दिन के ये उपाय हैँ बहुत ही ज्यादा काम के हैँ।

शनिवार के खास दिन शनि देव जी कि यँत्र कि पूजा करने से विशेष रूप से आशीर्वाद कि प्राप्ति होती है। वहीं, शनि यँत्र कि पूजा करने से आपको अपनी  इच्छानुसार सारी चीजें प्राप्त होती जाती हैँ। वहीं, हर तरह कि नकारात्मकता भी दूर होती है। साथ ही चारों ओर पॉजिटिविटी बनी रहती है।

तेल का करें अर्पण

शनि देव कि पूजा को नियमित और विधिपूर्वक करना बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है। ये कहा जाता है कि शनि दोष का प्रभाव जल्दी समाप्त नहीं होता है। वहीं एक बार अगर शनि देव जी क्रोधित हो जाएँ तो कई सालों का क्रोध आपको झेलना पड़ सकता है। ऐसे में खासतौर पर शनिवार के दिन सरसों के तेल, काले तिल और वस्त्रो को दान करना काफी ज्यादा लाभदायक माना जाता है। साथ ही शनि दोष से मुक्ति भी मिल जाती है और हर तरह के वास्तु दोष भी दूर हो जाते हैँ।

शनिवार के दिन इस वृक्ष कि नियम अनुसार करें पूजा

कहा जाता है जिस भी व्यक्ति का शनि कमजोर होता है उन्हें खासतौर पर शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष कि विधि विधान से पूजा करनी चाहिए। पीपल के वृक्ष कि सनातन धर्म में एक खास जगह दे रखी गई है। वहीं, जिन भी व्यक्ति का साढ़े साती और ढय्या चल रही हो उन्हें तो पीपल के वृक्ष कि पूजा जरूर ही करनी चाहिए।

ज़ल भगवान शिव जी को अर्पित जरूर करें

यदि आप सेहत से जुड़ी समस्या झेल रहे हों तो शनिवार को काले तिल जरूर चढ़ाएं। वहीं, हनुमान जी कि पूजा भी विधि विधान से करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments