Home Hindi News Gold Price Update: दिनभर गिरे सोने के दाम से उमड़ी भाव, शाम...

Gold Price Update: दिनभर गिरे सोने के दाम से उमड़ी भाव, शाम में चौपट हुई कीमत, जानें ताजा रेट

0
sone ka taza bhav

Gold Price Update: देश के सर्राफा बाजारों में सुबह से सोने की कीमतों गिरावट दर्ज की गई, जिसके चलते लोगों में काफी उत्साह बना रहा. अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर देर नहीं करें. अगर आगामी सहालग के सीजन में परिवार के किसी शख्स की शादी होने वाली है तो प्लीज पहले सोना-चांदी की खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं.

ऐसे मौके हर रोज नहीं आते हैं. कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन यानी गुरुवार को सोने की कीमतों में काफी गिरावट दर्ज की गई, जो किसी बढ़िया मौके की तरह है. आपने गोल्ड खरीदने में समय गंवाया तो फिर मौका चूक जाएंगे, जिससे ग्राहकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. मार्केट में सोना खरीदने से पहले आप सभी कैरेट तक का रेट जान सकते हैं, जिसे जानना बहुत ही आवश्यक है. कंफ्यूजन खत्म करने के लिए ध्यान से आर्टिकल पढ़ लें.

Read More: Homemade Lip Balm: लिपस्टिक के ज्यादा इस्तेमाल से लिप्स हो गए हैं ब्लैक, तो घर पर बनाएं इन लिप बाम को!

Read More: नौजवान युवाओं के लिए परफेक्ट है, Bajaj Pulsar NS400 बाइक, 373cc इंजन के साथ मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स

सर्राफा बाजार में जानिए सभी कैरेट सोने की कीमत

मार्केट में 999 प्योरिटी यानी 24 कैरेट वाले गोल्ड का प्राइस 71599 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया जा रहा है. इसके साथ ही 995 प्योरिटी (23 कैरेट) वाले सोने की कीमत 71312 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करती दिख रही है. 916 प्योरिटी यानी 22 कैरेट गोल्ड का दाम 65585 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिकता नजर आया. सर्राफा मार्केट में 750 प्योरिटी वाले सोने के रेट 53699 रुपये प्रति तोला के हिसाब से दर्ज किया गया.

Read More: भुने चने का करें बस इस तरह से सेवन, Cholesterol लेवल कंट्रोल करने के साथ Heart Attack का खतरा हो जाएगा बहुत कम, जानिए!

Read More: Oppo का नया A59 5G फ़ोन मार्केट में 5000mAH की बैटरी के साथ मचा रहा हंगामा, हर कोई कीमत देख हो गया खुश

585 प्योरिटी यानी 14 कैरेट का प्राइस 41885 रुपये प्रति तोला पर बिकता नजर आया. 999 प्योरिटी वाली चांदी कीमत 84820 रुपये प्रति किलो दर्ज की गई, जो किसी सुनहरे ऑफर की तरह है. आप फटाफट मौके का लाभ उठा सकते हैं. आपने जल्द गोल्ड की खरीदारी नहीं की तो फिर देरी बिल्कुल ना करें, क्योंकि सुनहरे ऑफर कभी-कभी आते हैं.

एक दिन पहले क्या रहे सोने के रेट

मार्केट में एक दिन पहले यानी बुधवार को 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 71719 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज की गई थी. इसके सात ही 23 कैरेट वाले गोल्ड का रेट 71432 रुपये प्रति तोला पर ट्रेंड करता नजर आया था. 22 कैरेट गोल्ड की कीमत भी 65695 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिकता नजर आया.

इसके साथ ही 18 कैरेट वाले सोने का प्राइस 53789 रुपये प्रति तोला के हिसाब से बिकता दिखाई दिया था. मार्केट में 14 कैरेट वाला सोना 41956 रुपये प्रति तोला पर ट्रेंड करता दिखाई दिया था. 100 फीसदी वाली चांदी के रेट की बात करें तो 84913 रुपये प्रति किलो पर दर्ज की गई थी.

Exit mobile version