Home Hindi News भूलकर भी न देखें अकेले इन हॉरर मूवीज को, वरना डर के...

भूलकर भी न देखें अकेले इन हॉरर मूवीज को, वरना डर के मारे रातों की उड़ जाएगी नींद!

0

Horror Movies: हाल ही में 15 अगस्त के दिन राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की मूवी स्त्री 2 (Stree 2) ने बॉक्स ऑफिस में कमाल कर दिखाया है। इससे साफ़ पता चलता है कि लोगों को हॉरर मूवीज देखने में कितना इंटरेस्ट है। फिल्म ने ओपनिंग डे में भी धमाल मचा दिया है और कमाई के पुराने कई सारे रिकार्ड्स को ब्रेक कर डाले हैं। लेकिन आप स्त्री 2 मूवी देखने नहीं जा पाएं हैं और घर में हॉरर मूवीज देखना का मजा उठाना चाहते हैं तो आज हम कुछ ऐसी मूवीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका मजा OTT प्लेटफॉर्म्स में ले सकते हैं। ये मूवीज इतनी डरावनी है कि रातों की नींद भी उड़ सकती है, इसलिए अकेले तो न देखें तो ही अच्छा होगा।

परी


परी मूवी में अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के किरदार को देख आप भी डर जाएंगें। स्टार्टिंग में तो आपको कुछ समझ ही नहीं आयगा और लगेगा कि ये कोई सीधी-साधी लड़की है जिसे जबरजस्ती बांध कर रखा गया है और इस हाल में उसका मानसिक संतुलन खराब हो चुका है। लेकिन मूवी के लास्ट तक आते-आते जब असलियत पता चलेगी तो आपके भी होश उड़ जाएंगें।

भूत


भूत मूवी में विकी कौशल मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगें ये फिल्म भानु प्रताप सिंह के द्वारा निर्देशित की गई है। विकी के अलावा एक्ट्रेस का रोल भूमिका पेडनेकर ने निभाया है और इसमें आशुतोष राणा भी अहम किरदार में हैं। ये पूरी फिल्म एक सुपरनेचुरल पावर पर बेस्ड है। फिल्म की कहानी पूरी तरह से चौंका देने वाली है। इसे देख के किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगें। इसे आप अमेजन प्राइम में देख सकते हैं।

रात अकेली है


रात अकेली है फिल्म में राधिका आप्टे और नवाजुद्दीन सिद्दीकी अहम् भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगें। इनके अलावा आदित्य श्रीवास्तव, श्वेता त्रिपाठी और निशांत दहिया भी अहम किरदार को निभा रहे हैं। इसमें आपको एक हाई प्रोफाइल शादी में होने वाली हत्या की कहानी देखने को मिलेगी जो आगे जाकर विकराल रूप ले लेती है। इसे आप नेटफ्लिक्स में देख सकते हैं।

1920: द टेरर ऑफ़ द हार्ट


1920: द टेरर ऑफ़ द हार्ट मूवी के निर्माता विक्रम भट्ट हैं, इस मूवी की स्टोरी महेश भट्ट के द्वारा लिखी गई है। इसमें लीड एक्ट्रेस के तौर पर अविका गौर और राहुल देव मुख्य भूमिका को निभाते हुए नजर आने वाले हैं। इसे आप हॉटस्टार में जाकर देख सकते हैं।

बुलबुल


ये कहानी हवेली में रहने वाली बुलबुल जिनका किरकार तृप्ति डिमरी के द्वारा निभाया गया है, उनके चारों ओर घूमती है। इस फिल्म में पाओली डैम, राहुल बोस और अविनाश तिवारी भी देखने को मिलेंगें। बुलबुल एक नई नवेली दुल्हन होती है, जिसकी जिंदगी एक अँधेरे मोड़ पर तब आती है जब रहस्मय और हिंसक घटनाएं उसके और उसके परिवार के संग होना शुरू हो जाती हैं। इस मूवी को आप नेटफ्लिक्स में देख सकते हैं।

 

Exit mobile version