IND vs AUS Semi-Final: रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ ऐतिहासिक वर्ल्ड रिकॉर्ड, धोनी-विराट को छोड़ा पीछे

नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारत ने दमदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया. दुबई में खेला गया मैच टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत लिया. इसके साथ ही भारत फाइनल में पहुंच गया. टीम की जीत के साथ ही कप्तान रोहित शर्मा के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया. उन्होंने इतिहास रच दिया. रोहित चार आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले पहले कप्तान बन गए हैं.

कोहली की बल्लेबाजी

सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 264 रन बनाए. जवाब में टीम इंडिया ने 48.1 ओवर में 6 विकेट खोकर मैच जीत लिया. उसके लिए विराट कोहली ने कमाल की बल्लेबाजी की. कोहली ने 98 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौकों की मदद से 84 रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने 45 रन की पारी खेली. केएल राहुल ने नाबाद 42 रन बनाए. भारत ने यह मैच 4 विकेट से जीता.

धोनी-विराट से भी आगे निकले रोहित

रोहित चार आईसीसी टूर्नामेंट्स के फाइनल में पहुंचने वाले पहले कप्तान बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया. भारत ने धोनी की कप्तानी में तीन अहम खिताब जीते थे. लेकिन धोनी की कप्तानी में टीम चार टूर्नामेंट्स फाइनल नहीं खेल पायी थी. भारत ने धोनी की कप्तानी में टी20 विश्वकप 2007, वनडे विश्व कप 2011 और चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में जीत दर्ज की थी.

भारत ने खेले ये फाइनल मैच

भारत ने रोहित की कप्तानी में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 में जगह बनाई थी. यहां उसे ऑस्ट्रेलिया ने 209 रनों से हरा दिया था. इसके बाद भारतीय टीम वनडे विश्वकप 2023 के फाइनल में पहुंची. यहां भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला 6 विकेट से जीता था. भारत ने रोहित की कप्तानी में टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में जगह बनाई. टीम इंडिया ने यह खिताब भी जीता और अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जगह बना ली है.

मेंस ICC टूर्नामेंट्स के फाइनल

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (2023)
वनडे विश्व कप (2023)
टी20 विश्व कप (2024)
चैंपियंस ट्रॉफी (2025)