Weather Forecast: दिन में छाएगा अंधेरा और गरजेंगे बादल, इन राज्यों में तबाही मचाएगी बारिश, जानें अपडेट

Weather Forecast Update: भारत के ज्यादातर हिस्सों में मौसम (weather) का मिजाज काफी खराब चल रहा है. उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय (western disrurbance active) होने से बादलों ने डेरा जमा रखा है, जिससे जगह-जगह बूंदाबांदी होने से तापमान में गिरावट हुई है. देर रात पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बूंदाबांदी ने सर्दी का प्रकोप बढ़ा दिया. उत्तराखंड के मैदानी हिस्सों में भी हल्की बारिश (rain alert) दर्ज की गई है.

जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी हिस्सों में बर्फबारी (snowfall) देखने को मिल रही है, जिससे तापमान का स्तर काफी नीचे खिसक गया. पूर्वोत्तर राज्यों (north east state) में भी मौसम काफी खराब चल रहा है. बिहार और झारखंड के कई इलाकों में बादलों की आवाजाही देखने को मिल मिल रही है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने देश के कई राज्यों में बादलों की गरज के साथ बारिश (rain alert) होने की उम्मीद जताई है.

इन हिस्सों में बारिश की चेतावनी

आईएमडी (imd) के अनुसार, पंजाब-हरियाणा और चंडीगढ़ के अधिकतर हिस्सों में तेज बारिश होने की चेतावनी (rain alert) जारी कर दी है. इसके साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पंजाब हरियाणा में बादलों की गरज के साथ बारिश (rain) का दौर देखने को मिल सकता है.

दिल्ली-एनसीआर, बिहार और उत्तर प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश (rain) देखने को मिल सकती है. इसके साथ ही नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में भी गरज तड़प के साथ बरिश (rain) होने होने की उम्मीद जताई गई है. आईएमडी ने 24 से 48 घंटे तक उत्तर-पूर्वी राज्यों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की उम्मीद जताई गई है.

दक्षिण भारत के कई इलाकों में बारिश

आईएमडी (imd) के अनुसार, अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश का रौद्र रूप देखने को मिल सकता है. इसके साथ ही तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में गरज और बिजली के साथ छिटपुट से मध्यम बारिश (rain) होने की उम्मीद जताई गई है.

2 मार्च तक केरल और माहे, लक्षद्वीप में बादलों की गरज के साथ तेज बारिश का दौर जारी रह सकता है. 2 मार्च से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित होने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा 2-05 के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में मध्यम बारिश के साथ बर्फबारी देखने को मिल सकती है.