Weather Forecast: फिर छाएंगे काले बादल, ओलावृष्टि के साथ इन राज्यों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी

Weather Forecast: राजधानी दिल्ली व आसपास के इलाकों में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय (western disturbance active) हो सकता है, जिसकी वजह से बादल डेरा डाल सकते हैं. दिल्ली के साथ पूरे उत्तर भारत में मौसम का मिजाज एक बार फिर बिगड़ सकता है. पूर्वोत्तर राज्यों (north east) में कई जगह तेज हवा के साथ बारिश देखने को मिल रही है, जिससे स्थिति चरमरा गई है.

इतना ही नहीं दक्षिण भारत के भी कई इलाकों में बारिश का दौर देखने को मिल रहा है, जिससे तापमान नीचे पहुंच गया है. जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में अभी भी बर्फबारी (snowfall) ने सर्दी से परेशान कर रखा है. उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बारिश (rain) का दौर शुरू हो सकता है. भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने देश के कई इलाकों में भारी बारिश होने चेतावनी (rain alert) जारी कर दी है. कहां कैसा मौसम रहेगा यह नीचे आर्टिकल में जान सकते हैं.

इन हिस्सों में होगी तेज बारिश

आईएमडी (imd) की मानें तो आगामी 24 घंटे में दिल्ली के आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश का अलर्ट (rain alert) जारी कर दिया है. 26 फरवरी को एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव (western disturbance) होने की उम्मीद जताई गई है. 28 तारीख तक जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में, 26 से 28 तक हिमाचल प्रदेश में तेज बारिश की चेतावनी जारी कर दी है.

27 और 28 को उत्तराखंड में बादलों की गरज के साथ तेज बारिश लोगों की आफत बन सकती है. 26 फरवरी से एक मार्च तक पंजाब-हरियाणा और चंडीगढ़ में बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. 27 फरवरी से एक मार्च तक पश्चिमी उत्तर-प्रदेश में खूब तेज का अलर्ट जारी कर दिया है, जिससे सावधानी बरतने की भी सलाह दी गई है.

यूपी एक इन जिलों में बारि का अलर्ट

आईएमडी (imd) ने उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर और शामली में बादलों की गरज के साथ तेज बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, हापुड़ और मुरादाबाद में भी तेज बारिश की उम्मीद जताई है.

सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर और फर्रुखाबाद में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. इसके अलावा बरेली, बदायूं, रामपुर, कासगंज, एटा और हाथरस में भी बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं, अलीगढ़, मथुरा और संभल जनपद में भी बारिश का दौर जारी रह सकता है.