Weather Forecast: भारत के तमाम हिस्सों में काले बादलों की आवाजाही देखने को मिल रही है, जिससे मौसम (weather) का मिजाज तेजी से रंग बदलता दिख रहा है. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मैदानी हिस्सों में रात बारिश (rain) होने से तापमान (temperature) का स्तर नीचे गिर गया. अभी भी पश्चिमी यूपी में काले बादलों की आवाजाही जारी है. गन्ने की बुवाई के लिए तैयार पड़े खेतों में नमी हो गई.
अब गन्ने की बुवाई करने में थोड़ा और समय लग सकता है. पूर्वोत्तर राज्यों (north east state) के कई इलाकों में बादलों की चमक और गरज के साथ बारिश (rain) देखने को मिली, जिससे तापमान नीचे लुढ़क गया. राजधानी दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश के बाद मौसम खुशनुमा बना हुआ है. दक्षिण भारत में गर्मी का दौर शुरू हो गया है. भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department)) ने देश के कई इलाकों में बादलों की गरज के साथ झमाझम बारिश का अलर्ट (rain alert) जारी कर दिया है.
यूपी के इन हिस्सों में बारिश का अलर्ट
आईएमडी (imd) की मानें तो दिल्ली से सटे गाजियाबाद, नोएडा,मेरठ, सहारनपुर, बागपत, बिजनौर और मुजफ्फरनगर में झमाझम बारिश (rain alert) होने की उम्मीद जताई गई है. इसके साथ ही रामपुर, लखनऊ, कानपुर, फतेहपुर, गोरखपुर और देवरिया में भी बादलों की गरज के साथ बारिश का अलर्ट (rain alert) जारी कर दिया है. यहां बादलों की गरज लोगों की आफत बन सकती है.
दिल्ली-एनसीआर का मौसम
आईएमडी (imd) के अनुसार, राजधानी दिल्ली दिल्ली और दिल्ली एनसीआर में बारिश की संभावना (rain alert) बनी रहने की चेतावनी जारी की गई है. दिल्ली में इस दौरान 30-40 किमी/घंटा से तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई गई है. 1 मार्च को तेज तूफान के साथ तेज बारिश का भी सामना करना पड़ कता है. जिसके चलते अधिकतम पारे में गिरावट दर्ज की जाने की संभावना जताई है.
इन राज्यों में बारिश की चेतावनी
आईएमडी (imd) की मानें तो असम के तमाम इलाकों में बादलों ने डेरा डाल रखा है, जहां बारिश होने की उम्मीद जताई गई है. इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश की चेतावनी (rain alert) जारी कर दी है. इसके अलावा मेघालय आदि राज्यों में आसमान बादलों से ढके होने की संभावना जताई है. दक्षिण भारत के केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्रप्रदेश में भीषण गर्मी की संभावना जताई गई है. यहां तापमान में काफी इजाफा देखने को मिल सकता है