Weather Alert: फिर मौसम लेने जा रहा करवट, आंधी-तूफान के साथ 15 राज्यों में भारी बारिश, ओले भी गिरेंगे

Weather Alert: उत्तर भारत के अधिकतर इलाकों में लगभग सर्दी की विदाई हो चुकी है, जहां मौसम (weather) शुष्क बना हुआ है. उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) के ज्यादातर इलाकों में मौसम का मिजाज साफ बना रहा. पहाड़ी राज्य कश्मीर की बात करें तो लगातार बर्फबारी (snowfall) से अब ठंड फिर बढ़ गई है. हिमाचल में भी कई जगह अभी तापमान (temperature) माइनस में दर्ज किया जा रहा है.

बिहार में भी मौसम (weather) शुष्क बना हुआ है जिसके चलते कई जिलों में बूंदाबांदी होने की संभावना जताई गई है. राजस्थान और मध्य प्रदेश में बादल छाने से एक बार तापमान फिर लुढ़क गया है. पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश (northeast rain) होने से स्थिति नाजुक बनी हुई है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department)ने देश के 15 राज्यों में जमकर बारिश की चेतावनी (rain alert) जारी कर दी है. कहां मौसम कैसा रहेगा नीचे जान सकते हैं.

इन राज्यों में जगह-जगह बारिश का अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश में भराभर बारिश की चेतावनी (rain alert) जारी कर दी है. यहां बिजली गिरने की उम्मीद को देखते हुए सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं. इनके अलावा नागालैंड, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में भी तेज बारिश की चेतावनी (rain alert) दी है.

पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, केरल और आंध्र प्रदेश में तेज बारिश का अलर्ट (rain alert) जारी कर दिया है. इसके साथ ही बादलों की गरज व बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए घरों में रहने की अपील की गई है.

बिहार के इन जिलों में कैसा रहेगा मौसम?

आईएमडी (imd) के बिहार के कई जिलों में मौसम शुष्क बना रहने की उम्मीद जताई गई है. इसके साथ ही यहां बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग (weather department) की मानें तो पूर्व बिहार और दक्षिण मध्य बिहार के कई जिलों में वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की चेतावनी (rain alert) दी गई है.

सुपौल, अररिया, किशनगंज और मधेपुरा में भी बारिश (rain) होने की उम्मीद जताई गई है. सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, गया और नालंदा में भी तेज बारिश (rain) देखने को मिल सकती है. भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया में भी बादलों की गरज के साथ बारिश (rain) हो सकती है.

दिल्ली-एनसीआर बारिश की संभावना

मौसम विभाग (weather department) के अनुसार, दिल्ली एनसीआर में भी एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है. 24 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होकर प्रभावित होकर सबको प्रभावित करेगा. इसके प्रभाव से हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड में बारिश देखने को मिल सकती है. दिल्ली-एनसीआर, पंजाब-हरियाणा, चंडीगढ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान में 26, 27 फरवरी से बारिश (rain) का दौर देखने को मिल सकता है.