Weather Alert: आसमान से फिर टूटेगी आफत, जद में आएंगे कई इलाके, इन हिस्सों में तेज बारिश की चेतावनी

Weather Alert: उत्तर भारत में मैदानों से लेकर पहाड़ों तक अधिकतर हिस्सों में तेज हवा चलने से तापमान (temperature) में गिरावट दर्ज की गई है. सुबह-शाम में एक बार फिर सर्दी का आगमन हो गया है. पहाड़ों पर हवा और फिर बर्फबारी (snowfall) होने से दोहरी आफत बनी हुई है, जहां लोगों को कड़ाके की सर्दी झेलनी पड़ रही है. पूर्वोत्तर राज्यों (northeast state) में भी एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ता जा रहा है, जिससे हर कोई काफी परेशान है.

उत्तराखंड में भी एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ने की उम्मीद लगाई जा रहा है. दक्षिण भारत की बात करें तो तमाम इलाकों में गर्म लू के थपेड़ों ने जिंदगी की रफ्तार ही थामकर रख दी है, जिससे तापमान (temperature) में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने देश के कई इलाकों में बादलों की गरज के साथ झमाझम बारिश होने का अलर्ट (rain alert) जारी कर दिया है.

बादलों की गरज के साथ होगी तेज बारिश

आईएमडी के मुताबिक, देश के कई इलाकों में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. 6 मार्च को अरुणाचल प्रदेश में गरज और बिजली की चमक के साथ छिटपुट व मध्यम बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है. आज असम और मेघालय में बारिश होने की उम्मीद जताई गई है.

दो दिन बाद यानी 8 मार्च को बिहार में आंधी के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. यहां बिजली और तेज हवा 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलती नजर आ सकती है. 7 और 8 मार्च को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी दी है.

बिहार के इन जिलों में होगी तेज बारिश

आईएमडी की मानें तो 8 और 9 मार्च को बिहार के कई जिलों में झमाझम बारिश (rain alert) होने की उम्मीद जताई है. इसके साथ ही बिहार के जिन जिलों के लिए येलो अलर्ट (yellow alert) भी जारी कर दिया गया है. मधेपुरा, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार और भागलपुर में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. इनके अलावा बांका और जमुई में भी तेज हवा चलनेके साथ बारिश का अलर्ट (rain alert) जारी कर दिया है. वहीं, 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की उम्मीद जताई गई है.

पहाड़ों पर भी होगी बारिश

मौसम विभाग (weather department) के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में पहाड़ों से आने वाली पश्चिमी और उत्तर पश्चिमी हवाएं अभी और भी आफत बन सकती हैं. पश्चिमी हिमालयन हिस्से में 9 मार्च से विक्षोभ बनता दिख रहा है. आईएमडी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश 9 से 11 मार्च तक बारिश और भारी बर्फबारी (heavy rain) होने की उम्मीद जताई गई है. उत्तराखंड में मौसम 11 मार्च तक बिगड़ने की संभावना जताई गई है.