Weather Alert: भयंकर बारिश, आंधी-तूफान से कांपेगी जिंदगी की रफ्तार, इन राज्यों के लिए चौंकाने वाला अलर्ट

Weather Forecast: देश के कई हिस्सों में बारिश (rain) होने से पारा लुढ़क गया, जिससे सर्दी के स्तर में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. दिल्ली एनसीआर (delhi ncr) में मामूली बारिश (rain) होने से तापमान (temperature) में थोड़ी गिरावट जरूर हुई है. राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी बादलों की आवाजाही का दौर जारी है. उत्तराखंड के कई इलाकों में हल्की बारिश (rain) दर्ज की गई है.

पहाड़ी हिस्सों में बर्फबारी (snowfall) ने सर्दी का स्तर और बढ़ा दिया है. हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के ऊपर इलाकों में घनी बर्फबारी (snowfall) होने से कुछ शहरों में तापमान (temperature) माइनस में दर्ज किया जा रहा है, जिससे हर कोई परेशान है. पूर्वोत्तर राज्यों (north east state) में भी बादलों की गरज के साथ बारिश (rain alert) होने से लोगों को मुसीबतें झेलनी पड़ रही हैं. इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने देश के कई इलाकों में तेज बारिश की चेतावनी जारी (rain alert) कर दी है.

दिल्ली एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम का हाल?

आईएमडी (imd) के अनुसार, 21 फरवरी का दिन दिल्ली एनसीआर के लिए काफी खास रहने वाला है. दिल्ली-एनसीआर (delhi ncr) में बादल छाए रहने के साथ हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. इसके बाद यहां मौसम साफ रहने की उम्मीद जताई गई है. दिल्ली में गुरुवार सुबह हल्की से मामूली बारिश का दौर जारी रह सकता है.

इसके बाद यहां मौसम साफ रहने की चेतावनी जारी कर दी है.यहां अधिकतम तापमान 26 से 29 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 10 से 14 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद जताई गई है. 25 फरवरी तक बादल छाए रहने की चेतावनी दी गई है.

उत्तर भारत में बारिश का अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) के अनुसार, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में बादलों की गरज के हल्की बारिश देखने (rain) को मिल सकता है. इसके साथ ही उत्तर राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बिजली की चमक के साथ झमाझम बारिश (rain) का दौर देखने को मिल सकता है. उत्तर भारत के तमाम राज्यों में रुक-रुककर हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी (rain alert) जारी कर दी है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तरी पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय हो गया है.

पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश की चेतावनी

आईएमडी (imd) के मुताबिक, उत्तर भारत के अधिकतर इलाकों में तेज बारिश का अलर्ट (rain alert) जारी किया है. मणिपुर, सिक्किम और मिजोरम में बादलों की गरज के साथ तेज बारिश (rain alert) देखने को मिल रही है. आईएमडी की मानें तो त्रिपुरा, मेघालय अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, पुडुचेरी और त्रिपुरा में भी तेज बारिश की चेतावनी (rain alert) जारी कर कर दी है. यहां आसमानी बिजली गिरने की भी उम्मीद जताई गई है.