भारत के स्टार विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने अपने सन्यास को लेकर सॉइल मीडिया पे घोसना की। उन्होंने बंगाल की ओर से रणजी ट्रॉफी का आखिरी ग्रुप-स्टेज मैच खेलने के बाद क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। भारत के तरफ से भी इन्होने कई मैच खेले और विकेट कीप्रिंग की इन्होने यह बात सोशल मीडिया पे पोस्ट करते हुए बताया।
साहा ने कब की घोसना
साहा ने 1 फरवरी शनिवार के दिन इस बात की घोसना करते हुए बताया वो सारे फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है। साहा ने अपना आखिरी मैच ईडन गार्डन्स के मैदान में बंगाल की तरफ से पंजाब के खिलाफ खेला जिस मैच में उनकी टीम बंगाल मैच को 13 रनो से जीत गई।
साहा का कैसा रहा आखरी मुकाबला
साहा ने अपना आखरी मैच ईडन गार्डन्स के मैदान में बंगाल की तरफ से पंजाब के खिलाफ खेला। ऋद्धिमान साहा अपने आखिरी मुकाबले में अपने टीम के लिए एक रन भी नहीं बना पाय और उन्हें बिना खता खोले साहा पवेलियन की ओर जाना पड़ा। गुरनूर बराड़ ने उनके आखरी मैच में उन्हें शुन्य के स्कोर पर आउट कर दिया।
साहा का इमोशनल पोस्ट
साहा ने रिटायरमेंट की घोषणा सोशल मीडिया के जरिये करते हुए लिखा, ‘मुझे क्रिकेट का सफर शुरू किए 28 साल हो चुके हैं। पिछले 28 सालों में मै ने अपने देश, राज्य, जिले, क्लब, यूनिवर्सिटी, कॉलेज, स्कूल के लिए खेला जो मेरे लिए सम्मान की बात है। उन्होंने इम्मोशनल होते हुए लिखा आज मैं जो कुछ भी हूं वह सब क्रिकेट की वजह से है।
साहा ने किया बताया अपने पोस्ट के जरिये
साहा ने इस पोस्ट के माध्यम से बताया के इस सफर में काफी उतार-चढ़ाव आया और ये शानदार सफर ने मुझे धीरे-धीरे एक इंसान बनाया।इस सफर में कुछ यादगार पुरस्कार, कुछ मजेदार पल रही जिसे उन्होंने एन्जॉय किया। उन्होंने कहा एक न एक दिन सब चीज़ें ख़तम होनी ही है और उन्होंने पोस्ट के जरिये लिखा मैंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया है।
साहा के आगे का सफर
साहा ने अपने पोस्ट में लिखा के मैं अपना बाकी जीवन परिवार और दोस्तों के साथ बिताऊंगा। उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा मैं अपने माता-पिता, बड़े भाई और अपनी फैमिली को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मुझे अपने सपने को पूरा करने में मेरी काफी सपोर्ट की और मुझे अपने टैलेंट को दिखाने का मौका दिया।