एक ऐसा स्कूटर जल्द ही लांच होने जा रहा है जो देखने में काफी बेहतरीन है और साथ-साथ जो आपका खर्चा भी काफी बचाएगी। TVS जल्द ही दुनिया का पहला CNG स्कूटर लॉन्च करने जा रहा है जो आपके खर्च को कम करने के साथ-साथ पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद होगा।
TVS Jupiter CNG
TVS ने जनवरी 2025 में कई बाइक्स लांच किये हैं लेकिन इस समय TVS Jupiter CNG स्कूटर जो के काफी ज्यादा चर्चे में है। रिपोर्ट्स के अनुसार ये स्कूटर बहुत जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा।
कितना माइलेज देगा Jupiter CNG
इस समय Jupiter CNG जो की अपने माइलेज के लिए और भी ज्यादा चर्चे में है। कंपनी का दावा है कि इसकी रनिंग कॉस्ट 1 रुपये प्रति किलोमीटर से भी कम होगी। इस स्कूटर में 1.4 किलोग्राम का CNG टैंक दिया गया है। इस कंपनी का कहना है की यह स्कूटर 1 किलो CNG में 84 किलोमीटर तक का माइलेज देगा। बताया जा रहा है की अगर इस स्कूटर की दी गयी 1.4 किलोग्राम का CNG टैंक जिसे फुल करा दिया जाए तो यह स्कूटर 226 किलोमीटर तक चल सकता है।
TVS Jupiter CNG का इंजन
TVS Jupiter CNG के इंजन की बात की जाए तो इसमें काफी दमदार इंजन दिया गया है। इस स्कूटर में 125cc का बायो-फ्यूल इंजन मिलेगा। इस स्कूटर की इंजन 6000 rpm पर 5.3 किलोवाट की पावर और 5500 rpm पर 9.4 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका यह इंजन OBD2B कंप्लायंट होगा जो इसे आने वाले टाइम के लिए और भी बेहतरीन बनाता है।
Jupiter CNG का जबरदस्त फीचर्स
इस स्कूटर में कुछ जबरदस्त फीचर्स भी दिए गए हैं जैसे इसमें LED हेडलाइट्स दिया गया है जिससे इसे रात में चलाने में काफी आसानी होगी। इसमें USB चार्जर फीचर्स भी दिया गया है जिससे आप कभी भी और कहीं भी अपने फ़ोन को आसानी से चार्ज कर पाएंगे। इसमें आपको स्टैंड कट-ऑफ फीचर भी मिल जाते हैं जिसमे अगर आपकी स्कूटर स्टैंड पर खड़ी है तो ये स्टार्ट नहीं होगा। इस स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दिया गया जिससे आप आपने फ़ोन को कनेक्ट कर सकते हैं और इस में इको-फ्रेंडली डिजाइन मौजूद है जिससे यह पेट्रोल स्कूटर की तुलना में कम प्रदूषण करेगा।
Jupiter CNG की किया हो सकती है कीमत
इस समय VS Jupiter 125 पेट्रोल वर्जन की कीमत 88,174 रुपये से 99,015 रुपये के बीच है। माना जा रहा है इस Jupiter CNG को भी 90,000 रुपये से 99,000 रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है।