बिहार: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की चुनावी रैली में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पटना के मिलर स्कूल मैदान में ‘तेली हुंकार रैली’ की। लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि तेली समाज हमारा साथ दे, आपको आगे बढ़ाने की चिंता हम करेंगे। विकसित बिहार बनाने के लिए सबको साथ लेकर चलेंगे। उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद द्वारा तेली समाज के लिए गए कार्यों की जानकारी दी। साथ ही, उन्होंने राज्य में बढ़ते अपराध और भ्रष्टाचार को लेकर तीखे आरोप लगाए और दावा किया कि हमारी उम्र भले कच्ची हो, जुबान लेकिन पक्की है। जो कमिटमेंट करेंगे उसे अवश्य पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें अभी लंबे समय तक राजनीति करनी है।

तेजस्वी यादव ने तेली समाज को दिया वादा
तेजस्वी ने रैली के दौरान लोगों से हाथ उठाकर साथ देने की सहमति ली और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तेली समाज के लोगों को आश्वस्त किया कि बिहार में बदलाव के लिए वे काम करेंगे। साथ ही, उन्होंने अपने चुनावी घोषणाओं ‘माई बहिन सम्मान योजना, 200 यूनिट बिजली माफी, सामाजिक सुरक्षा पेंशन में बढ़ोतरी’ की घोषणा की। रैली की अध्यक्षता बिहार तैलिक साहु सभा के अध्यक्ष और राजद विधायक रणविजय साहु ने की।