TCL 40 XE 5G : हालही में TCL कंपनी ने एक नया स्मार्टफोन लॉन्च के दिया है , जो कि बहुत ही पावरफुल होने के साथ साथ एक शानदार स्मार्टफोन है , पूरी डिटेल्स जाने ……
TCL 40 XE 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन :
इस स्मार्टफोन में 6.56 इंच का डिसप्ले मिलता है जो कि बहुत ही ज्यादा लो रेजोल्यूशन क्वालिटी के साथ आता है इसके मात्र 720p ही सपोर्ट मिलता है , इस स्मार्टफोन में MediaTek 700 प्रोसेसर दिया गया है, जो कि बेहतरीन प्रोसेसर में से एक है.
फोन MediaTek Helio G37 चिपसेट पर काम करता है, जिसे 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी स्लॉट भी मिलता है।
TCL 40 XE 5G की बैटरी लाइफ :
अगर इस स्मार्टफोन की बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 5000 mAh की बैटरी मिलती है , जो कि 18W की वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है , इसके बॉक्स में इस स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए 9V2A वाल चार्जर मिलता है । जबकि इसमें कोई भी वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट नहीं है , स्मार्टफोन का वजन 195g है।
TCL 40 XE 5G का कैमरा क्वालिटी :
इस स्मार्टफोन में 13-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और दो अन्य 2-मेगापिक्सल सेंसर से लैस ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। फ्रंट में 8-मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर दिया गया है।
TCL 40 XE का नेटवर्क और कनेक्टिविटी:
इस स्मार्टफोन में Wi – Fi 802.11 , ब्लूटूथ 5.1 और NFC का भी सपोर्ट मिलता हैं।
TCL 40 XE 5G की कीमत :
अगर इस स्मार्टफोन की कीमत बात करे तो इसे करीबन 199 अमेरिकी डॉलर में लॉन्च किया गया है जिसके भारत में कीमत 16,500 रुपए हुआ .