प्रिंस शुभमन गिल ने लगाया बेहतरीन शॉट 4 फील्डर भी नहीं रोक पाए, विराट कोहली भी हुए मुरीद!

INDIA vs ENG: भारत ने इंग्लैंड को पहले वनडे में 4 विकेट से हराकर सीरीज की शानदार शुरुआत की है. इस मैच में कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन शुभमन गिल की पारी और उनके एक खास शॉट की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है.

शुभमन गिल का रॉकेट शॉट

शुभमन गिल जब फ्लो में बैटिंग करते हैं तो उनके बल्ले से एक से बढ़कर एक शॉट देखने को मिलते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ भी उन्होंने कुछ ऐसे ही शॉट्स खेले. 24वें ओवर में लियाम लिविंगस्टोन गेंदबाजी करने आए. उनकी गेंदों पर शुभमन गिल और अक्षर पटेल को रन बनाने में थोड़ी परेशानी हो रही थी. लेकिन फिर गिल ने एक ऐसा शॉट खेला, जिसने सभी को हैरान कर दिया.

लियाम की आखिरी गेंद पर गिल ने जबरदस्त अंदाज में गेंद को लगभग स्कूप के अंदाज में कवर के ऊपर से खेल दिया. हाई बैक लिफ्ट से खेला गया ये शॉट बड़ी ही आसानी से लगाया गया था, लेकिन गेंद रॉकेट की तरह निकली और एक्स्ट्रा कवर बाउंड्री के बाहर चली गई.

विराट कोहली भी हुए तारीफ करने पर मजबूर

कवर पर शॉट था तो कैमरामैन ने ड्रेसिंग रूम में बैठे विराट कोहली की ओर कैमरा घुमा दिया. कोहली शमी के पीछे बैठे थे और उन्होंने तालियां बजाकर इस शॉट की तारीफ की.

शतक से चूके शुभमन गिल

शुभमन गिल शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन 96 गेंदों में 14 चौके के दम पर 87 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में एक से बढ़कर एक शॉट खेले, और उनकी टाइमिंग देखते ही बन रही थी. शुभमन गिल के अलावा श्रेयस अय्यर ने 36 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 59 रन की पारी खेली, जबकि अक्षर पटेल ने 47 गेंदों में 6 चौके और एक छक्का जड़ते हुए 52 रन की पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों ने भी टीम की जीत में अहम योगदान दिया.

विराट कोहली की चोट

विराट कोहली इस मैच में नहीं खेल रहे थे, क्योंकि उनके घुटने में चोट है. उम्मीद है कि वो जल्द ही ठीक होकर टीम में वापसी करेंगे