लूट लो मेरे भैया, TVS Jupiter Scooter मात्र 18,000 में खरीदें, नहीं जाना होगा शोरूम

Second Hand Scooter Update: भारतीय मार्केट (indian market) में सेकेंड हैंड स्कूटर (second hand scooter) भी लोगों की पसंद बने रहते हैं जिसकी खरीदारी को लोगों में बड़ा उत्साह देखने को बना रहता है. क्या आपको पता है कि भारत में TVS Jupiter Scooter लोगों की पसंद बना रहता है, जिसकी खरीदारी को लोग घरों से बाहर निकलते हैं.

आपका बजट अधूरा है तो फिर आराम से इसकी खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं. TVS Jupiter Scooter को कुल 18,000 रुपये में खरीद सकते हैं. इस स्कूटर का माइलेज भी एकदम शानदार है. इतना ही नहीं स्कूटर का लुक और डिजाइन भी एकदम शानदार है, जिसकी खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं. स्कूटर कहां से खरीद सकते हैं, यह सब नीचे डिटेल में जान लें.

कहां से खरीदें TVS Jupiter Scooter?

भारतीय मार्केट में TVS Jupiter Scooter ग्राहकों की पहली पसंद बना हुआ है. स्कूटर को बिक्री के लिहाज से olx पर लिस्ट किया गया है. यह स्कूटर अभी तक करीब 1 लाख किलोमीटर चला हुआ है. TVS Jupiter Scooter के मॉडल की बात करें तो साल 2014 है. अभी दिखने में नया जैसा है. लुक भी शानदार है.

खरीदने के बाद काफी दिनों तक मॉडिफाई कराने की जरूरत नहीं है. बिना मॉडिफाई कराए भी आप इसे चलाने का काम कर सकते हैं, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होने वाली है. इसे olx से मात्र 18,000 रुपये में खरीदने का सपना पूरा कर सकते हैं. यहां किसी तरह की परेशानी नहीं होने वाली है. एक मुश्त पूरी रकम चुकानी पड़ेगी. शोरूम से खरीदन पर पूरी कीम चुकानी पड़ेगी.

TVS Jupiter Scooter की शोरूम में कीमत

भारतीय सड़कों पर तहलका मचा रही TVS Jupiter Scooter को शोरूम से ऑफर पर भी खरीद सकते हैं. वैसे इस मॉडल की कीमत की बात करें तो 78,175 रुपये लिस्ट की गई है. इस मॉडल पर इन दिनों कंपनी की तरफ से फाइनेंस प्लान भी दिया जा रहा है.

ग्राहक ईएमआई प्लान पर भी खरीदकर घर ला सकते हैं. स्कूटर शोरूम पर चमक मार रहा है. खरीदारी के लिए बैंक लोन तभी देगी, जब आपका क्रेडिट कार्ड अच्छा होगा. क्रेडिट कार्ड अच्छा नहीं होगा तो फिर इसका फायदा नहीं मिल सकेगा.