Vastu Tips: हर एक व्यक्ति कि ये चाहत होती है कि उसके जीवन में कभी किसी भी तरह कि कोई समस्या न आए, उसका जीवन सदैव सुख व समृद्धि से भरा रहे। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि सब कुछ होते हुए भी जीवन में कई तरीकों कि समस्याएं झेलनी पड़ सकती हैँ। जैसे कि पैसे तो अच्छे खासे कमा रहे हैँ लेकिन फिर भी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़े तो ऐसे में ये समझ नहीं आता है कि समस्या कि कौन सी बात है।
बस ऐसे में आज हम आपको वास्तु से जुड़े इन खास उपायों के बारे में बताएँगे, जिनकी मदद से आर्थिक समस्या को आप खत्म कर सकते हैँ:
वास्तु शास्त्र में बताया गया है सफलता का राज:
बात करें अगर वास्तु शास्त्र कि तो इसमें खासतौर पर इस बात का जिक्र किया गया है कि लक्ष्य कि प्राप्ति के लिए आपके आस पास सकारात्मक ऊर्जा होना बहुत ही ज्यादा आवश्यक है, ताकि हर तरह कि नेगेटिविटी दूर रहे। अगर घर के भीतर नेगेटिविटी यानि कि नकारात्मक ऊर्जा है तो इसका सीधा असर आपके करियर के ऊपर पड़ेगा।
जान लें घर में वास्तु दोष के ये रहे कुछ अहम प्रभाव:
धन से जुड़ी आ सकती हैँ ये समस्याएं :
घर में उत्तर दिशा दिशा कि ओर टॉयलेट होना आर्थिक तंगी को बढ़ा सकता है। इसलिए इस ओर कुछ भी नहीं होना चाहिए, जिससे कि आर्थिक समस्या का सामना करना पड़े। वहीं, घर के पश्चिम दिशा कि ओर अगर किसी भी तरह का ज़ल श्रोत है तो वे भी बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है।
यह भी पढ़ें: Mangal Margi 2025: मंगल दिखाएगा अपनी पूरी ताकत, इन राशियों के जातकों को रखना पड़ेगा खास ख्याल!
यहाँ होनी चाहिए पढ़ाई कि जगह
अगर दक्षिण दिशा कि ओर स्टडी रूम है तो बच्चों का पढ़ने में मन बिलकुल भी नहीं लगता है। वहीं, ऐसा करने से नेगेटिविटी भी बढ़ सकती है। इसलिए भूल कर भी दक्षिण दिशा कि ओर खासतौर पर स्टडी रूम को नहीं बनवाना चाहिए। इससे करियर और मेंटल हेल्थ के ऊपर भी असर देखने को मिलता है।
बिगड़ सकते हैँ पारिवारिक रिश्ते भी
घर में पश्चिम दिशा कि ओर बेड रूम का होना भी शुभ नहीं माना जाता है, क्योंकि इससे परिवार के रिश्तों में भी सीधा असर देखने को मिलता है। इसके अलावा इलेक्ट्रिकल चीजें भी डैमेज होना, परिवार में लड़ाई – झगड़े होने के जैसी समस्याएं भी आ सकती हैँ।