नई दिल्ली: जीएसटी फ्राॅड जीएसटी जैसे अप्रत्यक्ष दरों को प्रबंधन कर रही केंद्रीय अप्रत्यक्ष और सीमा शुल्क बोर्ड द्वारा एडवाइजी जारी करने के बाद ही जनता को जीएसटी से जुड़ी हुई फर्जी और धोखाधड़ी समन को लेकर सतर्क कर दिया है। सीबीआईसी द्वारा किसी भी गतिविधि का जीएसटी इंटेलिजेंस निदेशालय या फिर सेवा को लेकर जांच के अनुसार भेजने का दावा किया जाता है। सीबीआईसी ने कहा है कि फर्जी समन तो असली समन से काफी मिलता हुआ है। इन दस्तावेंजों को लेकर विभाग में लोगों और फर्जी डॉक्युमेंट आइडेंटिफिकेशन नंबर को शामिल किया जाता है। इसकी वजह से काफी प्रमाणिक तौर पर नजर आते हैं।
फर्जी जीएसटी समन से बचना है तो किन बातों का रखें ध्यान
सीबीआईसी ने जनता को सलाह दे डाली है कि किसी भी तरह के संचार सामग्री की प्रमाणिकता को आनलाइन वेरिफाई करना जरूरी है।
सीबीआईसी पोर्टल के इस सेक्शन पर जाना होगा।
Verify CBIC-DIN विंडो में क्लिक करें।
संचार की प्रमाणिकता को लेकर जांच करनी चाहिए।
फर्जी समन मिलने पर इन बातों का रखें ध्यान
जीएसटी फर्जी समन वाले मामले को लेकर सीबीआई ने जनता को सतर्क रहने के अलावा किसी तरह की धोखाधड़ी से सतर्क रहने की बात कही है। ऐसे मामले में आपको सतर्क होना चाहिए।