Budget 2025 Update: केंद्र सरकार (central government) की तरफ से 1 फरवरी 2025 को पूर्ण बजट पेश किया जाएगा. जिसे लेकर शासनस्तर पर तैयारियां चल रही हैं. आम बजट से सभी किसानों, मजदूरों, टैक्सपेयर्स और नौकरी पेशे से जुड़े लोगों को बड़ी उम्मीदें हैं. सबसे अधिक चर्चा किसानों की हो रही है.
कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो दावा किया जा रहा है कि सरकार किसानों के लिए खजाने का पिटारा खोल सकती है. सरकार (government) की तरफ से पीएम किसान सम्मान निधि योजना (pm kisan samman nidhi yojana) के तहत मिलने वाली किस्त की राशि को बढ़ाकर दोगुना किया जा सकता है. अगर ऐसा हुआ तो फिर किसानों की लॉटरी लगनी तय है. हालांकि, अभी आधिकारिक रूप से किसी ने कुछ नहीं कहा है. मीडिया रिपोर्ट्स में इस तरह की बातें चल रही हैं.
कितनी होगी किस्त की राशि?
केंद्रीय वित्त मंत्री (union Finance Minister) निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2025 को पूर्ण बजट पेश करेंगी, जिसे लेकर तैयारी की जा रही हैं. इस बजट में किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया जा सकता है. माना जा रहा है कि सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना (Pm kisan samman nidhi yojana) की किस्त की राशि को बढ़कर 2,000 रुपये से सीधे 4,000 रुपये की जा सकती है.
अगर ऐसा हुआ तो फिर सालाना मिलने वाली किस्त की राशि 12,000 रुपये हो जाएगी. मौजूदा समय में केंद्र सरकार किसानों को 2,000 रुपये की तीन किस्तों में 6,000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं. यह बढ़ोतरी किसानों के लिए किी बड़े तोहफे की तरह होगी. सरकार की रिपोर्ट्स की मानें तो करीब 12 करोड़ से ज्यादा किसान योजना से जुड़े हैं.
कब आएगी अगली किस्त?
दूसरी तरफ चर्चा चल रही है कि सरकार 1 फरवरी को 19वीं किस्त जारी करने को लेकर भी अपडेट जारी कर सकती है. अगर किस्त का फायदा प्राप्त करना चाहते हैं तो पहले ई-केवाईसी और भूसत्यापन का काम कर सकते हैं. यह काम नहीं कराने पर किस्त का पैसा लटक जाएगा.
इसलिए जनसुविधा केंद्र जाकर ई-केवाईसी (e-kyc) और भूसत्यापन का काम करवा सकते हैं. उम्मीद है कि सरकार फरवरी में ही 2,000 रुपये की 19वीं किस्त का पैसा जारी कर सकते हैं. हालांकि, आधिकारिक रूप से अभी कुछ नहीं कहा गया है.